HAL से मिली बड़ी खबर! 4 देशो के साथ डील की संभावना

HAL 4 देशों के साथ AIRCRAFT कि डील कर सकता है । डील के लिए चारों देशों से अलग- अलग मोडलस कि डील मुमकिन बताइ जा रही है। साथ ही पायलटस ने किया फलाइट टेस्ट पास कर लिया है। हल के सिनियर मैनेजमेंट ने कहा कि 70000 CRORE की डील हो सकती है। उन्होंने कहा कि कैपेसिटी कि कोई दिक्कत नहीं है। आने वाले समय में इसका फायदा शेयर होलर्डस को मिलेगा।

अर्जेंटीना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है। 15 हल फाइटरजेट कि डील संभव। HAL मुख्यालय बंगलुरू में है।

HAL कर सकता है 4 देशों के साथ डील

डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) से महत्वकपुर्ण खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक HAL एक बड़ा डिल क्रैक कर सकती है। इस डिल में HAL के द्वारा 4 देशों का नाम सामने आ रहा है। EGYPT, नाइजीरिया, आर्जेंटीना, फिलीपींस का नाम सामने आया है जिनके साथ HAL डिल क्रैक सकती है। जानकारी के तहत अगर यह डील हो तो 70000 Crore का ऑडर कंपनी को मिलेगा । सूत्रों के हवाले से यह डील एक फाइनल स्टेज तक पहुंच है।


पायलट्स HAL टेस्ट को किया पास

इन चारों देशों के जो टेस्ट पायलट हैं वो HAL कि फैसिलिटी में आ चुके हैं। HAL के रिक्वायरमेंट के अनुसार पायलट टेस्ट फ्लाइट के तहत उसे पास कर चुके हैं। सिनियर मैनेजमेंट डॉ. डीके सुनील (Dr.DK Sunil) और डायरक्टर ने इंर्टव्यू के दौरान बताया कि अभी हम ऑर्डर ले रहे हैं, हमारे पास कैपेसिटी कि कोई दिक्कत नहीं है. LCA तेजस के लिए हम 3 लाइन लगा चूके हैं 2 बैंगलोर 1 नासिक में है। हम आसानी से 30 Aircraft प्लस कर सकते हैं।


70000 CRORE कि डील

HAL और आर्जेंटीना के बीच 15 LCA Mk-1A 4.5 generation FIGHTER PLAN डील हो सकती है । ALH खरीद सकती है। वहीं बात नाइजीरिया कि जाए तो 16-18 LCA Mk-1A 4.5 generation FIGHTER PLAN खरीदा जा सकता है। दुसरी तरफ अगर डील फिलीपींस कि देखी जाए तो, 20 ALH HELICOPTER खरीद रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *