Kanpur News: कानपुर में एक विजटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लिखा हुआ है कि हमारे यहां बेगम हलाला के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहंच गया. छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी लल्लू को खतना विशेषज्ञ कहा जाता है. इलाके में वे बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर हैं.
Haji Lallu, Haji Lallu of Kanpur, Hazi Lallu kanapur Wale: उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्ख़ियों में है. इस पर लिखा है, ‘हाजी लल्लू खतना स्पेस्लिस्ट, कानपुर के मशहूर खतना स्पेस्लिस्ट’. कार्ड पर एक मौलाना की तस्वीर, पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है. कार्ड में ये भी लिखा हुआ है कि ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’. कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. साथ ही मौलाना ने इसको लेकर सफाई दी है.
पूरे कानपुर में मशहूर हैं हाजी लल्लू
कानपुर के छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी अब्दुल वहीद उर्फ़ हाजी लल्लू को ख़तना स्पेस्लिस्ट कहा जाता है. इलाके में वो बच्चों के करने के लिए मशहूर हैं. लेकिन हब हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ तो कई तरह के सवाल उठने लगे.
इसके बाद हाजी अब्दुल वहीद ने सामने आकर एक लिखित शिकायत दिखाते हुए दावा किया कि पुलिस से शिकायत कर दी है. यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है. वो केवल खतना करते हैं. पूरे कानपुर में मशहूर हैं. किसी ने उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया है, जो कि बदनाम करने के लिए किया गया है.
एक साल से वायरल हो रहा विजिटिंग कार्ड
इस मामले पर जब मौलाना से जनकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी काम से बाहर आया हूं. यह कार्ड किसी ने वायरल कर दिया है. ये एक साल से वायरल हो रहा है. इसको लेकर मैं बहुत परेशान हूं. इसके लिए पुलिस में शिकायत ही कर दी है.
मौलाना ने अभी तक नहीं की शिकायत: एसीपी बाबू पुरवा
इस मामले पर जब बाबू पूरवा के एसीपी अमरनाथ यादव ने कहा कि मौलाना ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है. हमारी तरफ से खुद थानेदार ने मौलाना से बात की थी. फोन पर उन्होंने कहा कि उनका कार्ड एडिट करके वायरल किया गया है. मौलाना की तरफ से शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी।