Hairstyles for thin hairs : महिलाओं के बाल उनकी खूबसूरती में चारचाँद लगा देते हैं। ख़ासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां हर परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं। मगर पतले बाल उनकी सबसे बड़ी समस्या होते हैं। पतले बालों की वजह से वह बालों को कोई स्टाइल नहीं दे पाती हैं। अगर आपके भी बाल पतले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको पतले बालों में भी खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाना बताएंगे। जिससे आपका लुक काफी खूबसूरत दिखेगा।
लुक में पतले बाल नहीं बनेंगे समस्या
महिलाओं की पर्सनालिटी को आकर्षक बनाने में हेयर स्टाइल (Hairstyles for thin hairs) की मुख्य भूमिका होती है। आउटफिट के हिसाब से बनाई गई हेयर स्टाइल परफेक्ट लुक देती है। बाल घने हो या पतले हेयर स्टाइल आपके लुक का निर्धारण करती है। मोटे और घने बालों में तो कोई भी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है लेकिन पतले बालों के लिए सही हेयर स्टाइल का काफी ध्यान देना पड़ता है। पतले बालों के लिए हम पांच हेयर स्टाइल ले कर आये हैं, जो आपके बालों को स्टाइलिस्ट लुक देंगे।
पतले बालों के लिए पांच हेयर स्टाइल (Hairstyles for thin hairs)
साइड स्वेप्ट वेव्स हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल पतले हैं तो आप अपने बालों को साइड स्वेप्ट वेव्स हेयर स्टाइल दे सकती हैं। यह हेयर स्टाइल काफी लोकप्रिय है। यह लड़कियों को क्लासिक रेट्रो वाइब्स देता है। अच्छी बात यह है कि ये हेयर स्टाइल ओके सभी आउटफिट पर फिट मैच होता है। इस हेयर स्टाइल को पार्टी के लिए भी बना सकते हैं।
टिस्ड पोनीटेल हेयर स्टाइल
पतले बालों वाली महिलाएं टिस्ड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Hairstyles for thin hairs) को अपना सकती हैं। पतले बालों में यह हेयर स्टाइल लड़कियों को परफेक्ट लुक देता है। टिस्ड पोनीटेल को बनाना भी आसन है। आप थोड़े प्रयास में ही इसे बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल में पतले बाल भी घने नजर आते हैं। इस हेयर स्टाइल को कॉलेज और ऑफिस के लिए बना सकते हैं।
विस्पी बैंग्स हेयर स्टाइल (Hairstyles for thin hairs)
अगर आप अपने पतले बालों को वॉल्यूम बेस्ड हेयर स्टाइल देना चाहती हैं तो विस्पी बैंग्स हेयर स्टाइल को फ़ॉलो कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आपके पतले बाल भी घने नजर आएंगे। आजकल यह काफी ट्रेंडी हेयर स्टाइल भी है। इसे जींस, सलवार सूट और सारी में भी कैरी कर सकते हैं। वैस्टर्न ड्रेस के साथ यह हेयर स्टाइल काफी बोल्ड लुक देता है। वॉल्यूम पार्टी के लिए भी यह लुक परफेक्ट है।
Also Read : Fat Removing Yoga Asans: बिना मेहनत किए लेट कर घटाएं वजन, 7 दिन में दिखेगा असर
मैसी बन हेयर स्टाइल
फंक्शनल पार्टी या मैरिज पार्टी के लिए अगर बालों को लुक देना है तो मैसी बन हेयर स्टाइल (Hairstyles for thin hairs) फ़ॉलो करें। पतले बालों में मैसी बन हेयर स्टाइल आपको परफेक्ट लुक देगा। यह हेयर स्टाइल लेहंगा और सारी जैसे आउटफिट के लिए बेहतर है। इस हेयर स्टाइल के साथ बड़े और हैवी झुमके पहने।
डबल फ्रेंच-ब्रेडेड अपडू हेयर स्टाइल
आप वर्किंग वुमन हैं तो आप कैसुअल लुक अपनाना चाहेंगी। ऐसे में डबल फ्रेंच-ब्रेडेड अपडू आपके लिए एकदम परफेक्ट हेयर स्टाइल है। ख़ासकर पतले बालों में डबल-फ्रेंच ब्रेडेड अपडू हेयर स्टाइल आपको नया लुक देगा। आपकी फॉर्मल ड्रेस में यह काफी सूट करेगा।
Also Read : Butter Garlic Naan recipe : घर पर आसानी से बनाएं रेस्टोरेंट जैसा बटर गार्लिक नान