Site icon SHABD SANCHI

झड़ते बालों की समस्या अब चुटकियों में होगी खत्म!

Hair Fall Tips: हर लड़की मुलायम, लंबे और चमकदार बाल पाना चाहती है। लेकिन क्या वाकई किसी को मन चाहे बाल मिल पाते हैं? नहीं, आज के समय में केमिकल वाले शैंपू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से बाल तेजी से खराब हो रहे हैं। इन चीजों का इस्तेमाल न भी किया जाए तो प्रदूषण, धूल मिट्टी और तेज धूप भी बालों को खराब कर सकती है। बालों के फ्रिजीनेस और हेयरफॉल को कम करने के लिए घर में बने शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शैम्पू को बनाने के लिए सभी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल ही किया जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Hair Fall Tips

हेयरफॉल कम करने के लिए कैसे बनाए शैप्मू

शैम्पू में इस्तेमाल चीजों के बालों के लिए फायदे

Exit mobile version