Hair Fall Control Mask : बालों के झड़ने की समस्या अब आम हो चुकी है। छोटी उम्र के लड़के और लड़कियों के भी बाल झड़ने लगे हैं और फ्रंट हेयर लाइन तक दिखने लगती है। लोग बाजार में उपलब्ध कई हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। ऐसे में किसी भी हेयर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने में मन में डर बैठ जाता है कि कहीं बाल और ज्यादा ना झड़ जाए। आज हम आपको एक आसान और नेचुरल उपाय बता रहें हैं, जिससे बालों का झड़ना कम किया जा सकता है। इससे हेयर फ्रंट लाइन भी भर जाती है।
बालों को झड़ने से बचाएगा ये हेयर मास्क
यहाँ हम जिस घरेलू उपाय के बारे में बात कर रहे हैं, वो बालों के झड़ने की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकता है। हम आपको बालों के लिए हेयर मास्क (Hair Fall Control Mask) बनाने का तरीका बता रहें हैं, जिसे बालों में लगाने से हेयर फॉल रुक जाता है। साथ ही सामने दिखने वाली हेयर फ्रंट लाइन भी भर जाती है और नए बाल उगने लगते हैं। बाल जड़ से झड़ने की समस्या के लिए यह एक अच्छा और बेस्ट रिजल्ट देने वाला उपाय है।
कैसे बनाएं बालों के लिए हेयर मास्क?
बालों को झड़ने से रोकने के लिए हेयर मास्क जरूर लगाएं। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको गुड़हल का फूल और पत्तियों की आवश्यकता होगी। दो गुड़हल के फूल और 4-5 पत्तियों को मिक्सर में बारीक़ पीस लें। अब इसमें एक चम्मच कलौंजी पाउडर, एक चम्मच मेथी पाउडर और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। सभी को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका हेयर मास्क तैयार है।
बालों में हेयर मास्क (पेस्ट) को कैसे लगाएं?
तैयार हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। 30 मिनट के बाद हल्के (माइल्ड शैम्पू) शैंपू से बाल धो लें। बालों को रगड़ के ना सुखाएं बल्कि तौलिए से थप-थपा कर सुखाएं। प्राकृतिक और घरेलू इस उपाय को नियमित रूप से अपनाकर आप अपने बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और खूबसूरत, घने बाल पा सकते हैं।
हेयर मास्क के फायदें
इस हेयर पेस्ट में शामिल कलाऊंजी, मेथी, एलोवेरा जेल, और गुड़हल फूल व पत्तियों का उपयोग बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और बालों का गिरना रोकते हैं।
- बाल झड़ना बंद होता है।
- बालों की ग्रोथ बढ़ती है और फ्रंट लाइन भी भर जाती है।
- बालों को मजबूती मिलती है।
- बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़े : Kabj Stomach Problem : सब कुछ ट्राई किया पर कब्ज नहीं गया, तो दिन में 2 बार चाबएं ये पत्ता