Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं सीधी के संजय सिंह? जिन्होंने अजय सिंह के लिए 5 साल तक बाल-दाढ़ी नहीं काटी!

sanjay singh-

sanjay singh-

हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आए. जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ 163 सीट मिली और कांग्रेस 66 सीट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. इस बार पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ ने चुरहट सीट से जीत हासिल की है.

कोई भी पार्टी अपने कार्यकर्ता के बिना चुनाव नहीं जीत सकती. किसी प्रत्याशी को जब तक दृढ़ निश्चय वाला समर्थक नहीं मिलता तो वह नेता नहीं बन सकता. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही टिकी रहती है. लेकिन सीधी जिले की चुरहट विधानसभा का एक कांग्रेस को-वर्कर बाकियों के लिए समर्पण भाव की मिसाल बन गया है. ये कार्यकर्ता अपने नेता की हार से इतना आहत हुआ कि उनकी अगली जीत के लिए बहुत बड़ा संकल्प ले लिया। और 5 साल तक अपने संकल्प पर कायम रहा.

हम बात कर रहे हैं सीधी जिले की चुरहट विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता संजय सिंह ‘संजू’ की, जिन्होंने 5 साल बाद अपनी दाढ़ी और बाल कटवाए हैं. ‘ऐसा क्यों?’ आइये जानते हैं.

क्यों मुंडन करवाया संजू ने

दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल अपनी पारंपरिक सीट ‘चुरहट’ से निकटतम प्रतिद्वंदी शरदेन्दु तिवारी से 6402 वोटों से चुनाव हार गए थे. यह हार कांग्रेस और अजय सिंह के लिए झटका देने वाली तो थी ही लेकिन इस हार से कार्यकर्ता ‘संजय सिंह’ भी इतने हताश हो गए कि अजय सिंह की अगली जीत तक अपने बाल और दाढ़ी न कटवाने का संकल्प ले लिया। इन 5 सालों में संजय सिंह का रंग-रूप किसी साधु की तरह हो गया था. उन्हें अपने बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए घर-परिवार और रिश्तेदारों ने बहुत जोर डाला लेकिन वो अपने संकल्प पर टिके रहे.

अंततः उनका यह संकल्प पूरा हो गया. 2023 से विधानसभा चुनाव में अजय सिंह ‘राहुल’ ने निकटतम प्रतिद्वंदी शरदेन्दु तिवारी को 27777 मतों से हराकर जीत हासिल की. उनकी इस जीत पर उनके समर्थकों ने मिठाई बाटकर ख़ुशी जाहिर की. लेकिन सबसे ज्यादा खुश कोई हुआ तो संजय सिंह. उनकी इस ख़ुशी का कारण भी है कि उनका संकल्प पूरा हो गया. और उनके नेता चुनाव जीत गए.

अजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद संजय ने उनके ही घर साडा जाकर अपने बाल और दाढ़ी कटवाए। उनका संकल्प पूरा होने पर स्वयं ख़ुशी जाहिर करते हुए अन्य समर्थकों द्वारा लोकगीत गाए गए और पटाखे फोड़कर ख़ुशी जाहिर की गई. इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता और अजय सिंह ‘राहुल’ भी मौजूद रहे. उन्होंने भी संजय के इस संकल्प की सराहना करते हुए उनकी तारीफ़ की और कहा कि इस तरह का संकल्प बहुत कठिन होता है.

संजू के इस दृढ़ निश्चय पर चुरहट की जनता ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह संकल्प लेना काफी मुश्किल काम है फिर भी संजय सिंह ने अपने समर्पण भाव के चलते अजय सिंह की हार पर संकल्प लिया था कि समूचे क्षेत्र में सतत जनसंपर्क करेंगे और लोगों को अगले चुनाव में ‘राहुल भैया’ को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील करेंगे। तभी से उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ा लिया और पांच साल तक नहीं कटवाया।

माला पहना कर अजय सिंह ने किया संजय का स्वागत

विधानसभा क्षेत्र चुरहट से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुनाव नतीजों की घोषणा होने के बाद दूसरे दिन अपने गृह ग्राम साडा में मौजूद थे. जहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. इसी दौरान अपने संकल्प के पूर्ण होने पर बधाई देने के लिए संजय सिंह भी पहुंचे। तभी पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने माला उनका स्वागत किया। साथ ही भीड़ के बीच ही उनके दाढ़ी और बाल कटवाए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने संजू को बधाई दी.

संजय ने आभार व्यक्त किया

मुंडन के बाद संजय सिंह ने कहा कि मैं जनता द्वारा मिले इस अपार समर्थन एवं स्नेह से काफी गदगद हूं. चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उनके संकल्प को पूर्ण समर्थन दिया है. जिसके चलते उनका संकल्प पूर्ण हुआ है. अब वे पहले की तरह अपने दाढ़ी और बाल बनवाते रहेंगे।

Exit mobile version