Hail Storm Saudi Arab Hindi News : पिछले कुछ सालों से ऐसा लगता है कि पृथ्वी के वेदर साइकल का हैंडल डगमगा गया है, लद्दाख में गर्मी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं, राजस्थान में बाढ़ आ रही है, कहीं मानसून आया ही नहीं, कहीं ठण्ड ही नहीं पड़ रही अब मौसम ने एक नया ही खेल रच दिया है, सऊदी अरब के रेतीले रेगिस्तान बर्फीले स्थान में तब्दील हो गए हैं. सऊदी अरब जहां बारिश भी कभी – कभार भटकते हुए बरस जाती है वहां स्नो फॉल हो रहा है, बर्फ की चादर बिछ गई है, सऊदी अरब, नॉर्वे जैसा बन गया है. हैरानी की बात ये है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सऊदी के रेगिस्तानों में बर्फ़बारी हुई है लेकिन सवाल ये है कि ये हुआ कैसे ? हम आपको सब बताएंगे पहले इस बर्फ़बारी की तस्वीरें तो देखिये
सऊदी अरब में बर्फ़बारी (Hail Storm In Saudi Arab)
Snow Fall In Saudi Arab: ये जो आप नजारा देख रहे हैं ये सऊदी अरब के अल जौफ़ (Al-Jawf ) क्षेत्र का है. यहां इतिहास में पहली बार बर्फ़बारी हुई है. वैसे ये तो सब जानते हैं कि रेगिस्तान में सुबह चिलचिलाती गर्मी और रात में ठिठुराती ठण्ड पड़ती है लेकिन ये कभी सुना भी नहीं था कि तपते सऊदी अरब में बर्फ भी गिर सकती है. इतना ही नहीं बर्फ़बारी से पहले यहां तेज तूफानी हवाएं भी चलीं और भयंकर बारिश भी हुई और अचानक से मौसम बर्फीला हो गया. वैसे हम भी आपसे एक चीज़ क्लियर करना चाहते हैं यहां स्नो फॉल नहीं हुआ है बल्की हेल स्टॉर्म (Hail Storm) हुआ है. हेल स्टॉर्म बोले तो ओला पड़ना। स्नो फॉल (Snow Fall) और ओला पड़ने में फर्क होता है. स्नो मुलायम होती है और ओला बर्फ के गोले होते हैं . खैर यहां ऐसा कुछ पहली बार हुआ है और इतना हुआ है कि सोच लीजिये ग्लोबल न्यूज़ बन गई है.
सऊदी अरब में स्नोफॉल कैसे हुआ ?
How did snowfall happen in Saudi Arabia: UAE के नेशनल सेंटर ऑफ़ मीटरोलॉजी (UAE's National Centre of Meteorology (NCM)) ने इस घटना पर बयान जारी किया है. NCM का कहना है कि ये अरब सागर और ओमान के सागर में लो प्रेशर बनने से इस मौसम पैटर्न ने नमी से भरी हवा को शुष्क क्षेत्र में ला दिया, जिसके परिणामस्वरूप मौसम की स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव आया नतीजतन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में तूफान, ओलावृष्टि और बारिश हुई है. और आने वाले दिनों में भी यहां तेज बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं .