Hafiz Saeed Death : आतंकी हाफ़िज़ सईद की हत्या पर बेटा बोला – ‘पिता जिंदा…’

Hafiz Saeed Death : सोशल मीडिया पर भारत के सबसे बड़े दुश्मन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के चीफ हाफिज सईद की हत्या की खबर तेजी से फैल रही है। एक्स पर यह दावा किया जा रहा है कि झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने हाफिज सईद की हत्या कर दी है। अब इस मामले में मामले में पहली बार पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाफिज सईद की हत्या के मामले में पाकिस्तान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह भारत के ‘ऑपरेशन अलविदा’ के तहत किया गया है। हालांकि अभी तक आतंकी हाफिज सईद की मौत की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। 

ऑपरेशन अलविदा ने की हाफिज सईद की हत्या 

सोमवार को आतंकी हाफिज सईद की हत्या के मामले में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने लोगों के बीच जाकर उसकी मौत की खबरों पर प्रतिक्रियाएं ली। इस दौरान एक व्यक्ति ने यह दावा किया है कि हाफिज सईद की मौत हुई है या नहीं इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी सामने आई कि भारत सरकार ने इस साल पहले हाफिज सईद को करने के लिए ऑपरेशन अलविदा की शुरुआत की थी। जिसके तहत भारत सरकार को यह जानकारी हुई थी कि हाफिज सईद के घर पर कौन सा अखबार आता है। एक व्यक्ति ने दावा किया कि ऑपरेशन अलविदा को पीएम मोदी के निगरानी में प्लान किया गया था। लेकिन कई प्रयासों के बाद भी भारत सरकार को सफलता नहीं मिल पाई थी। अब अज्ञात बंदूकधारियों के द्वारा उसकी हत्या की जानकारी सामने आई है। 

अस्पताल में भर्ती हुआ था जख़्मी हाफिज सईद 

जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि हाफिज सईद पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम के पास जानलेवा हमला हुआ है। रविवार को तड़ातड़ फायरिंग के बीच हाफिज सईद के करीबी सहयोगी अबू कताल की मौत की पुष्टि हुई है। आबू का लाल की मौत की पुष्टि भारत सरकार द्वारा की गई है। की कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि हाफिज सईद की मौत नहीं हुई है बल्कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। लेकिन वहीं अनेक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाफिज सईद को घायल होने के बाद रावलपिंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। 

सईद के बेटे ने कहा- पिता ठीक हैं

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने अपने बयान में कहा है उसके पिता बिल्कुल ठीक है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तल्हा सईद की आवाज से वह काफ़ी दुखी लग रहा था और वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि इससे पहले भी हाफिज शहीद की मौत की खबरें अफवाह बनी थी। लेकिन बाद में पता चला था कि वह जिन्दा है। ऐसे में हाफिज सईद की मौत की खबरों पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है कि वह जिंदा है या उसकी मौत हो गई है। 

Also Read : BLA killed Pakistani Army : पाक सेना पर बलूच विद्रोहियों ने किया सुसाइड अटैक, बोले – हमने 90 मारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *