धार। हैंकरो ने एक बार फिर आईएएस अधिकारी की आईडी को अपना निशाना बनाए है। उन्होने कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा की फोटो और आईडी को हैंक करके उसका दुरूपयोग कर रहे है। धोखाधड़ी का यह मामला सामने आते ही प्रशासन ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील किए है, जिससे आम जन भ्रमित न हो सके और हैंकरों के झांसे में न आ सकें।
लोगो को भ्रमित कर हैंकर करते है ऐसा काम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की पहचान और फोटो का दुरुपयोग करते हुए हैकरों ने यह फर्जी अकाउंट लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से बनाया है। ऐसे मामलों में अक्सर जालसाज बड़े अधिकारियों के नाम का सहारा लेकर लोगों से गोपनीय व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं या आर्थिक लेन-देन की कोशिश करते हैं।
कलेक्टर ने लोगो से किया अपील
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लोगो से अपील किए है कि किसी भी फर्जी अकाउंट या मैसेज के बहकावे में न आएं, बैंक विवरण, ओटीपी या अन्य निजी जानकारी किसी से साझा न करें, किसी भी प्रकार की राशि की मांग किए जाने पर भुगतान न करें। उन्होने अपने संदेश में कहा कि यदि कोई फर्जी संदेश प्राप्त होता है, तो उसकी तुरंत रिपोर्ट करे किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर सूचना दें।
इसके पूर्व भी कलेक्टर की पहचान से किए थें छेड़छाड़
ज्ञात हो कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की शोसल साइड में इसके पूर्व भी बदमाशों ने छेड़छाड़ किए थें और व्हॉट्सएप खाता बनाकर लोगो को ठगने का प्रयास किया गया था, जिसमें अज्ञात आरोपित के मोबाइल नंबर के आगे श्रीलंका का कोड मिला है। हालांकि यह शातिर बदमाश किसी के साथ ठगी करता उसके पहले ही फर्जी वॉट्सएप अकाउंट की जानकारी मिल गई। जिससे बदमाश अपने मनसूबें में कामयाब नही हो सका।
