Site icon SHABD SANCHI

Gyanwapi ASI Survey Report में मंदिर होने के वो 32 सबूत क्या हैं?

Gyanwapi ASI Survey Report

Gyanwapi ASI Survey Report

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट में क्या है: काशी के ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट (Gyanwapi ASI Survey Report)सार्वजनिक कर दी गई है. हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने दावा किया है कि ASI Report से यह स्पष्ट हो गया है कि ज्ञानवापी पहले मंदिर थी जिसे बाद में मस्जिद बनाया गया और इस दावे को सर्वे में मिले 32 साक्ष्य और भी पुख्ता कर देते हैं.

ज्ञानवापी ASI सर्वे की रिपोर्ट को सार्वजानिक कर दिया गया है. 839 पन्नों की इस रिपोर्ट को दोनों हिन्दू-मुस्लिम पक्ष को सौंपा गया है. रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि ज्ञानवापी के मंदिर होने के 32 सबूत मिले हैं. दावा किया गया कि ज्ञानवापी की दीवारों में कन्नड़, तेलगु, देवनागरी और ग्रंथा भाषाओँ के शिलालेख मिले हैं.

ज्ञानवापी के ASI सर्वे रिपोर्ट में क्या है?

हम अब आपको बताने वाले हैं कि ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट में वो कौन से 32 सबूत हैं जो इसे मंदिर होने के दावे को पुख्ता कर देते हैं. वैसे ये तो जाहिर है कि ज्ञानवापी कभी मंदिर ही हुआ करता था जिसे आक्रांता औरंगजेब ने ध्वस्त कर मस्जिद बना दी थी. बस बात इतनी है कि मामला कोर्ट में है तो आधिकारिक रूप से कोई दावा नहीं कर सकता है बाकी देश में तो श्री राम को भी कठघरे तक बुला लिया गया था. खैर हम उन 32 सबूतों के बारे में चर्चा करते हैं जो सर्वे में मिले हैं.

ज्ञानवापी के सर्वे में क्या मिला?

सबसे पहला सबूत जिसके लिए किसी सर्वे की नहीं सिर्फ आंखों की जरूरत है. ज्ञानवापी की पश्चिमी दिवार जिसे कोई अंधा भी स्पर्श करके बता सकता है कि ये तो मंदिर का ढांचा है. खैर ज्ञानवापी की पश्चिमी दिवार को देखकर साफ़ पता चलता है कि यह मंदिर की दिवार है. यह दिवार 5 हजार साल पहले नागर शैली में बनी है. दिवार के नीचे भी एक हजार साल पुराने अवशेष मिले हैं.

भोलेनाथ का 300 सालों से इंतजार कर रहे नंदी की कहानी जानने के ये वीडियो देखिये

Exit mobile version