Gwalior Polytechnic College Admission 2025 | महिला पॉलीटेक्निक में प्रवेश देने के लिये कॉलेज लेवल काउंसिलिंग शुरू

Gwalior Polytechnic College Admission 2025

Gwalior Polytechnic College Admission 2025 | पड़ाव स्थित शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में छात्राओं को प्रवेश देने के लिये कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू हो चुकी है।

दसवीं उत्तीर्ण छात्रायें तीन वर्षीय रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे Computer Science, Information Technology, Architecture and Interior Design, Electronics and Telecommunication Engineering, Textile Design, Modern Office Management एवं Beauty Culture and Cosmetology में प्रवेश देने के लिये कॉलेज लेवल काउंसिलिंग की जा रही है। प्रवेश नियम एवं अर्हता बेवसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. ए. सिद्दीकी ने जानकारी दी है कि इच्छुक छात्राएँ 13 अगस्त को रात्रि 11:45 बजे तक घर बैठे वेवबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर जाकर या महाविद्यालय में आकर मनपसंद पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की ‘विवादित ढांचा’ की मांग, हिंदू पक्ष को झटका

पंजीयन करा चुकी छात्रायें 02 जुलाई से 13 अगस्त तक महाविद्यालय में हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवा सकती हैं।

दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ आईटीआई उत्तीर्ण अथवा बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिये उपरोक्त पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में लेटरल एण्ट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रथम चरण की काउंसिलिंग समाप्त होने के पश्चात 05 जुलाई से 13 अगस्त को रात्रि 11:45 बजे तक रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

पंजीयन कराने के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिये महाविद्यालय में 16 जुलाई से 13 अगस्त तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को कार्यालयीन समय में उपस्थिति होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *