Site icon SHABD SANCHI

MP: ग्वालियर पुलिस ने किया गैंगस्टर शॉर्ट एनकाउंटर

gwalior news

gwalior news

Gwalior Gangster Encounter: 20 दिन से फरार बंटी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की। घायल बंटी को जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Gwalior Gangster Encounter: हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने रविवार रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। 20 दिन से फरार बंटी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की। घायल बंटी को जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हजीरा में भोला सिकरवार की हत्या

2 जून 2025 की रात करीब 10 बजे, हजीरा के बिरलानगर लाइन नंबर 2 में बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू और उनके साथियों ने शराब माफिया और हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपने घर के पास खड़ा था। गोली भोला के पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच लगी, जिससे किडनी और लिवर डैमेज होने के कारण उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। इस हमले में भोला का साथी पवन उर्फ कल्लू श्रीवास भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था।

गैंगवार की जड़ छह साल पुरानी रंजिश

बंटी भदौरिया और भोला सिकरवार के बीच गैंगवार की शुरुआत छह साल पहले हत्या के प्रयास के एक मामले से हुई थी। इस मामले में बंटी आरोपी था, जबकि भोला का भाई हेमू सिकरवार घायल पक्ष से था। एक साल पहले भोला और हेमू ने बंटी पर एक होटल में गोलीबारी की थी, जिसमें बंटी के पेट में गोली लगी थी। तब से दोनों गुट एक-दूसरे पर हमले का मौका तलाशते रहे।

सोशल मीडिया पर चेतावनी और हत्या

2 जून को भोला के भाई दीनू सिकरवार ने सोशल मीडिया पर बंटी को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके तीन घंटे बाद ही बंटी ने भोला की हत्या कर दी। बंटी 22 अप्रैल 2025 को जमानत पर रिहा हुआ था और 10 मई को भोला के एक साथी पर गोली चलाई थी। इस मामले में उसकी जमानत रद्द करने की अर्जी कोर्ट में लंबित थी।

पुलिस की कार्रवाई

भोला की हत्या के बाद हजीरा थाने में बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू, श्याम सिंह भदौरिया, लाला कमरिया, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू, मुनीम धाकड़, कल्याण धाकड़ और राहुल सोलंकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। नौ में से तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। रविवार रात बंटी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बंटी भदौरिया की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बंधोली जंगल में उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जेएएच हॉस्पिटल ले जाया गया है।

Exit mobile version