MP: ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

gwalior news

Gwalior Murder Case: घटना रात करीब 12:20 बजे लड्डेड़ी स्थित माता मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मोनू बाथम, पुत्र छोटू बाथम, के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Gwalior Monu Batham Murder Case: ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 12:20 बजे लड्डेड़ी स्थित माता मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मोनू बाथम, पुत्र छोटू बाथम, के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

आरोपी रोशन बाथम ने अपने तीन साथियों भूरा बाथम, राहुल बाथम और पंकज बाथम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी हाथ में कट्टा लिए भागते दिख रहे हैं। मोनू मंदिर पर जागरण करा रहा था और वहीं खड़ा था, तभी आरोपियों ने पीछे से आकर उसकी पीठ में गोली मारी, जो सीने से पार हो गई।

एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भूरा बाथम को घटना के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के चाचा सोनू बाथम और आरोपियों के बीच पुराना विवाद था, जिसके चलते यह हत्या हुई। पुलिस मुख्य आरोपी रोशन बाथम, राहुल बाथम और पंकज बाथम की तलाश में जुटी है। तीनों आरोपी अपने घरों से फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मृतक के चाचा सोनू बाथम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पिछले साल हुई घटना में अगर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मेरी शिकायत पर ध्यान देते, तो आज मेरा भतीजा जिंदा होता।” सोनू ने बताया कि 2024 में आरोपियों ने उनके आने-जाने के रास्ते में गाड़ी अड़ाकर उन्हें रोका था। इस दौरान उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज और उनके साथ मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत और एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पांच टीमें आरोपियों की तलाश में

पुलिस अधीक्षक ने पांच विशेष टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। एसआई संजय शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच 2016 से विवाद चल रहा है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें आरोपी भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *