Gwalior News: प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा को स्कूल जाते समय बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने ग्वालियर किले पर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अब्दुल खान की तलाश शुरू कर दी है।
Gwalior Crime News in Hindi: ग्वालियर में स्कूल जा रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार को पनिहार के नयागांव के पास हुई। आरोपी अब्दुल खान ने स्कूल छोड़ने के बहाने छात्रा को बाइक पर लिफ्ट दी और धोखे से ग्वालियर किले पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जान से मारने की दी धमकी
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह छात्रा स्कूल जा रही थी। वह घर से निकलकर महिंद्रा शोरूम के पास पहुंची थी, तभी अब्दुल खान ने स्कूल तक लिफ्ट देने की बात कहकर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह छात्रा को ग्वालियर किले पर ले गया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसे कभी भी रास्ते से उठा ले जाएगा। इसके बाद वह छात्रा को देर रात तक मॉल में घुमाता रहा और रात करीब 11 बजे उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
छात्रा के स्कूल की छुट्टी के बाद भी घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के दौरान रात 11 बजे छात्रा घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। रविवार को परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया कि नाबालिग छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अब्दुल खान की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।