Site icon SHABD SANCHI

ग्वालियर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, दो आदतन अपराधी जिला बदर

Gwalior MP News

Gwalior MP News

Gwalior MP News | ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्वालियर जिले में आपराधिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के 6 लोगों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर लोक शांति व जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें: चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे का YRF Film से डेब्यू

जिला दण्डाधिकारी ने आदतन अपराधी कल्ला उर्फ कल्यान पुत्र मलखान गुर्जर निवासी ग्राम जतरथी थाना भितरवार जिला ग्वालियर एवं झन्नू उर्फ रामनरेश पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी ग्राम जतरथी थाना भितरवार जिला ग्वालियर को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत 3 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।

साथ ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे दीप उर्फ दीपक रावत पुत्र मोती सिंह रावत निवासी नया संतर मुरार थाना मुरार, लालौ उर्फ जितेन्द्र पुत्र रामबरन गुर्जर निवासी ग्राम जतरथी थाना भितरवार, जितेन्द्र राणा पुत्र मुकुट सिंह राणा निवासी ग्राम बनारपुरा था बिजौली एवं पियूष तोमर पुत्र नरेश तोमर निवासी अन्नपूर्णा इंकलेव टप्पा तहसील के पीछे मुरार थाना मुरार जिला ग्वालियर को सदाचार बरतने के लिये संबंधित पुलिस थाने में 50 – 50 हजार रूपए का बंधपत्र भरने होंगे। साथ ही तीन माह तक हर हफ्ते सोमवार के दिन हाजिरी देने के लिए संबंधित पुलिस थाना में हाजिर होना होगा ।

Exit mobile version