भिलाई। गुटखा फैक्ट्री संचालक पर राज्य की जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सितारा गुटखा फैक्ट्री के संचालक गुरमुख जुमनानी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हे न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि कारोबारी से गहन पूछताछ किया जा सकें। दरअसल शुरूआती जांच में पता चला है कि गुरमुख जुमनानी ने गुटखा उत्पादन और बिक्री में जीएसटी चोरी कर करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचाया है। विभाग इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी टैक्स चोरी मानते हुए बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई की पुष्टि छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने किया है।
28 जून को हुई थी कार्रवाई
जो जानकारी आ रही है उसके तहत 28 जून को स्टेट जीएसटी की विशेष टीम ने दुर्ग के गनियारी स्थित सितारा गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव जिले के खमतराई गांव में एक साथ रेड करके जांच किया था। इस जांच कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का कच्चा माल, पैकिंग रैपर, तैयार स्टॉक और मशीनें जब्त की गई थी। जो जानकारी आ रही है उसके तहत गुरमुख जुमनानी पर इसके पूर्व भी कार्रवाई की गई थी और वह जेल भी गया था। उस पर उस पर गलत तरीके से कारोबार करने एवं टैक्स चोरी जैसे आरोप लगे थें। एक बार फिर वह जीएसटी के शिकंजे में है। स्थानीय स्तर पर गुटखा किंग के नाम से कुख्यात माना जाता है।