Site icon SHABD SANCHI

कमला पसंद और राजश्री गुटखा के मालिक की बहू का घर में लटकता मिला शव, लिखी ऐसी बात

Gutkha business family daughter-in-law found dead, police investigation underway

गुटखा कारोबारी परिवार की बहू मृत मिली | जांच में नया खुलासा

नईदिल्ली। कमला पसंद और राजश्री गुटखा के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू का दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में लटकता हुआ शव मिला है। सूचना पर पहुची पुलिस घर में मिले शव मामले की जांच कर रही है। जानकारी के तहत 40 वर्षीय दीप्ति चौरसिया ने घर में सुसाइड कर लिया है। उनका पंखे से लटकता हुआ शव पाया गया है। वही दीप्ति के परिजन ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

रिश्ते में जब प्यार भरोसा नही तो…

दीप्ति के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होने लिखा है कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है। जानाकरी के तहत दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का 14 साल का एक बेटा है।

पति ने दूसरी शादी एक्ट्रेस से किया है

बताया जा रहा है कि दीप्ति चौरसिया का पति हरप्रीत चौरसिया ने दो शादी किए हुए हैं। उसकी पहली पत्नी दीप्ति थी, जबकि दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। माना जा रहा है कि पति के दूसरी पत्नी होने के चलते दीप्ति ऐसे रिश्ते को लेकर परेशान रहती थी और अंततः उन्होने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया है, हांलाकि पुलिस की जांच के बाद मौत मामले की सच्चाई सामने आएगी।

गुमटी से व्यापार आज करोड़ो की कंपनी कारोबार

कमला पसंद पान मसाला के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। कंपनी की शुरुआत यूपी के कानपुर में फीलखाना मोहल्ले में एक छोटी से गुमटी से हुई थी। आज कंपनी का अरबों रुपए का टर्नओवर है। समय के साथ कंपनी ने पान मसाला के अलावा तंबाकू, गुटखा, इलायची, और अन्य एफएमसीजी उत्पादों के साथ रियल एस्टेट, लौहा व्यापार में भी कदम बढ़ाए। देश में पान मसाला का कारोबार करीब 46,882 करोड़ रुपए का है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version