Site icon SHABD SANCHI

Gurugram: Trump Brand के Flat की भारी डिमांड, लांच होते ही बिके सभी फ्लैट!

Gurugram News: गुरुग्राम में Trump Brand की आलीशान आवासीय प्रोजेक्ट की सभी 298 यूनिट लांच वाले दिन ही 3,250 करोड़ रुपये में बिक गईं. Smartworld developers और Tribeka Developers ने मंगलवार यानी आज यह जानकारी साझा की. दोनों रियल एस्टेट कंपनियों ने आज अपने बयान में कहा कि Trump Residences Gurgaon Project अपने पेशकश के दिन ही सभी इकाइयों को सेल कर लिया. जिनका मूल्य 3,250 करोड़ रुपये रहा है.

प्रत्येक फ्लैट की कीमत

आपको यह भी बता दें कि Trump Towers Project का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है उससे पहले ही इन फ्लैट्स की बिक्री हो गई. इस परियोजना में आठ करोड़ रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये प्रति यूनिट की कीमत वाले आलीशान घर शामिल हैं.

51 मंजिला वाले दो टावर बनेंगे

गौरतलब है कि, स्मार्टवर्ल्ड इस परियोजना के विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख कर रही है, जबकि ट्रिबेका के पास डिजाइन, बिक्री और क्वालिटी कंट्रोल की जिम्मेदारी है. इस परियोजना में 51 मंजिला वाले दो टावर प्रस्तावित हैं. पहले ट्रम्प टावर्स की डिलीवरी जल्द ही होने वाली है.

ट्रंप ब्रांड का दूसरा प्रोजेक्ट

आपको यह भी बताएं की यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी आवासीय परियोजना है जबकि भारत में यह छठी परियोजना है. इस तरह अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है. परियोजना के 125 करोड़ रुपये वाले अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस को भी पूरी तरह से जारी कर दिया गया.

298 फ्लैट्स का है प्लान

इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 298 आलीशान फ्लैट बनाए जाने हैं जिनको रिकॉर्ड समय में बेच दिया गया. इस डेवलपमेंट से साफ हो जाता है कि भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लक्जरी घरों की मांग बढ़ रही है. यह परियोजना स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स और थे Trump Organization के बीच एक सहयोग का नमूना है.

इन शहरों में मौजूद है ट्रंप टॉवर

वर्तमान में भारत के अंदर 5 टॉप लग्जरी ट्रंप टॉवर हैं. इनमें एक-एक मुंबई और पुणे, दो गुरुग्राम जबकि एक अन्कोय लकाता में हैं. ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता ने इस मौके पर अपने बयान में कहा कि ट्रम्प रेजिडेंस गुरुग्राम ने पहले दिन 3,250 करोड़ रुपये की बिक्री कर के देश में अब तक के सबसे बड़े लग्जरी सौदों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

ट्रम्प टावर्स की डिलिवरी जल्द

गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया पहला ट्रम्प टावर्स पूरी तरह बिक चुका है. इस महीने के अंत में इसकी डिलीवरी पूरी हो जाएगी. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के संस्थापक पंकज बंसल ने कहा कि ट्रम्प रेजिडेंस को मिली शानदार प्रतिक्रिया भारत में वर्ल्ड क्लास लक्जीरियस फ्लैट्स की डिमांड का प्रमाण है.

Exit mobile version