रीवा के साई मंदिर में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, 500 किलो का चढ़ागे महाप्रसाद, होगी भजन

रीवा। 10 जुलाई दिन गुरुवार को आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में पूरे नगर में धूमधाम से मनाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा की परंपराओं का निर्वहन करते हुए कोठी कंपाउंड रीवा स्थित साई मंदिर में भी यह पर यह पर्व आस्था पूर्वक मनाया जाएगा। मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष मंदिर समिति द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थाओं को देखते हुए नगर में शोभा यात्रा ना निकालते हुए समस्त कार्यक्रम परिसर में ही संपन्न होंगे। मंदिर के प्रधान पुजारी बाबा मनसुख लाल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा को प्रातः 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक मंदिर में कार्यक्रम होंगे।

ऐसा होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 4 बजे कांकड आरती के साथ होगा। मंगल स्नान प्रातः 5 बजे होगा। बाबा की महा आरती प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगी। गुरुचरण पूजा प्रातः 10 बजे होगी। जिसमें उज्जैन से राकेश वर्मा एवं खेमचंद रैकवार गुरुचरण पूजा में सम्मिलित होंगे। बाबा की आरती और उसके पश्चात महाप्रसाद भंडारा दोपहर 12 से 1 के मध्य प्रारंभ हो जाएगा जो की शाम 4 बजे तक रहेगा। साई मंदिर के अध्यक्ष अजय धमीजा ने बताया की गुरु पूर्णिमा पर मंदिर को आकर्षण तरीके से सजाया गया है। सतना की कलाकार शिखा पांडे द्वारा शाम 06 बजे से साई भजनों की प्रस्तुति की जाएगी जो की देर रात तक जारी रहेगी। मंदिर में लगभग 500 किलो महा प्रसाद का भोग लगाया जाएगा जो की पूरे दिन श्रद्धालुओं के मध्य वितरित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *