Gurpreet Gogi Death : पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी उर्फ गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। उनकी मौत उनके द्वारा खुद की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलने के कारण हुई है। गोगी घर पर अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे तभी उनके हाथ से गोली चल गई और सीधे उनके सिर के आर-पार हो गई। आनन-फानन में परिजन व सुरक्षाकर्मी उन्हें अस्पताल ले कर गए। लेकिन डॉक्टरों ने गोगी को मृत घोषित कर दिया।
खुद की गोली से हुई गोगी की मौत
शुक्रवार को की देर रात को आप विधायक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात गए थे। इसके बाद वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए फिर घर लौट आए थे। घर आकर वह सीधे कमरे में चले गए, जहां गोगी अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ करने लगे। इसी दौरान उनके हाथ से पिस्टल चल गई और गोली उनके सिर के आर-पार हो गई। कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी सुखचैन कौर बेटे और घर में काम करने वाले के साथ कमरे गई तो खून से लथपथ गोगी जमीन पर पड़े थे। परिजनों ने गोगी को फौरन अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
गोगी की मौत हादसा या सुसाइड | Gurpreet Gogi Death
इस घटना के संबंध में एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। आप विधायक गोगी की मौत एक हादसा है या आत्महत्या, यह कहना जल्दबाजी होगी। एडीसीपी ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी आज शनिवार को लुधियाना में मृतक गोगी के परिजनों से मिलने पहुंचे। अरोड़ा ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर काम कर रही है।
कांग्रेस छोड़कर आप में आए थे गोगी
बता दें कि गुरप्रीत सिंह बस्सी उर्फ गोगी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे। गोगी 2022 में चुनाव से पहले आम आदमी में शामिल हुए थे। वह लुधियाना नगर निगम में तीन बार पार्षद रहे। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में गोगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया था। चुनाव के दौरान वह तब सुर्खियों में आए जब अपनी पत्नी के साथ एक पुराने स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार | AAP MLA Gurpreet Singh
दिवंगत आप विधायक गुरप्रीत सिंह ‘गोगी’ का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गोगी बस्सी के बेटे विश्वास बस्सी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान सीएम भगवंत मान समेत प्रदेशभर से विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम भगवंत मान ने कहा, “गोगी कभी भी अनपा निजी काम लेकर मेरे पास नहीं आए। हमेशा गोगी लोगों के काम लेकर मेरे पास आते थे। उनके किए हुए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनसे फोन पर हमेशा बात होती रहती थी। परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
Also Read : PM Kisan Samman Nidhi : जानिए आपको मिलेगी या नहीं किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, ऐसे करें स्टेटस चेक