Site icon SHABD SANCHI

Guram Recipe In Hindi: हरे आम का खट्टा-मीठा अचार,ऐसे बनाएं-विंध्य समर स्पेशल “गुराम”

Guram Recipe In Hindi

Guram Recipe In Hindi

Guram Recipe In Hindi : विंध्य क्षेत्र अपनी प्राकृतिक छटा और मीठी बोली के साथ देशी लेकिन बड़े ही ख़ास स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। उन्हीं ख़ास व्यंजनों में है विंध्य का गुराम जो गर्मी के सीजन में हरे आम से बनाया जाता है।

ये स्वाद में खट्टा-मीठा होता है जिसमें सभी देशी मसाले पड़ते हैं। विशेष रूप से इसमें मिठास के लिए गुड़ डाला जाता है और यही वजह है कि इस अचार का नाम भी गुराम पड़ा। इसमें पड़ने वाले मसाले और बनाने की विधि इस प्रकार है।

गुराम में पड़ने वाले प्रमुख मसाले व सामाग्री

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फटाफट से जानें क्या है फीचर्स और स्पेक्स

विंध्य स्पेशल गुराम बनाने की विधि

सुरक्षित रखने के टिप्स

Exit mobile version