Gulshan Devaiah Upcoming Projects: कांतारा चैप्टर 1 के बाद गुलशन देवइया ने बढ़ा दी अपनी फीस

Gulshan Devaiah Upcoming Projects

Gulshan Devaiah Upcoming Projects: सिनेमा की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो पर्दे पर आते ही दर्शकों को अपनी ओर खींच लेते हैं फिर चाहे वह नायक हो या खलनायक। कांतारा चैप्टर 1 के विलन गुलशन देवइया ऐसा ही एक नाम है जिन्होंने अभिनय से दर्शकों के दिल में एक गहरी छाप जोड़ी है। ऋषभ शेट्टी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में गुलशन का किरदार कुलशेखर काफी रहस्यमयी है। फिल्म में उनका रोल हालांकि विलन का है परंतु अभिनय इतना सशक्त है कि दर्शक इसे सदा याद रखेंगे।

Gulshan Devaiah Upcoming Projects
Gulshan Devaiah Upcoming Projects

गुलशन देवइया ने साबित कर दिया कि नेगेटिव रोल भी इम्पेक्टफुल होते हैं

गुलशन देवइया का यह रूप बॉलीवुड के पारंपरिक हीरो और विलेन की परिभाषा को तोड़ रहा है। गुलशन बॉलीवुड में न ही चॉकलेट हीरो के रूप में जाने जाते हैं और ना ही वह कोई पहुंचे हुए खलनायक हैं। इसीलिए उनका यह रोल अपने आप में गहराईज़ संवेदना और मानवीय संघर्ष का जीवंत प्रतीक साबित होता है। गुलशन देवइया ने अब तक शैतान,हंटर, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्म से लेकर दुरंगा, गन्स एंड गुलाब जैसी वेब सीरीज भी की है। हर बार उन्होंने यह साबित किया है कि अभिनय का मतलब केवल संवाद बोलना नहीं बल्कि भावनाओं को जीना है।

आज कांतारा की सफलता के बाद गुलशन देवइया का नाम पैन इंडिया स्तर पर गूंज रहा है। हालांकि काफी लंबे समय बाद उन्हें इस प्रकार की पहचान मिली है जो कि वह सच में डिजर्व करते हैं। बता दे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और मॉडलिंग से की और बाद में फिल्मों में आए। उन्हें हिंदी फिल्मों में पहला ब्रेक ‘द् गर्ल इन यलो बूट्स’ से मिला। इसके बाद ‘दम मारो दम’, ‘शैतान’, ‘हंटर’, ‘हेट स्टोरी’, ’कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग भूमिका निभाई और अब वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव है।

और पढ़ें: टीवी के कर्ण पंकज धीर का अंतिम अध्याय, कलाकार से लेकर निर्देशक तक का प्रयोग सफल

गुलशन देवइया नेट वर्थ और आने वाली बड़ी फिल्में

गुलशन देवइया की नेट वर्थ की बात करें तो कांतारा चैप्टर 1 के लिए उन्होंने करीबन 1 करोड़ की फीस ली है। उनकी कुल नेट वर्थ 10 से 15 करोड़ बताई जा रही है। मीडिया सोर्सेस का कहना है की कांतारा की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। मतलब आने वाले समय में गुलशन देवइया की नेट वर्थ और ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि वे इतनी नेट वर्थ सच में डिजर्व भी करते हैं क्योंकि उनका अभिनय इंटेंस, मनोवैज्ञानिक और जटिल किरदारों पर आधारित होता है जिसे देखने के बाद दर्शक के दिमाग में उनके किरदार की छाप बस सी जाती है।

बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट की तो गुलशन जल्द ही हमें ‘लिगसी’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वे आर माधवन उनके साथ होंगे। इसके अलावा गुलशन देवइया कई अन्य दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी दिखाई देने वाले हैं। कहा जा रहा है की कांतारा चैप्टर 1 में अमिट छाप छोड़ने वाले रोल के बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *