लोगों का कहना है कि सरकार रमजान के दौरान इस तरह के फैशन शो (GULMARGE FASHION SHOW) के आयोजन की इजाजत कैसे दे सकती है
KASHMIR: कश्मीर के गुलमर्ग में 8 मार्च को आयोजित फैशन शो (GULMARGE FASHION SHOW) को लेकर विवाद जारी है। शुक्रवार को श्रीनगर कोर्ट ने फैशन शो के फोटोशूट निर्देशकों, एली इंडिया मैगजीन के मुख्य संपादक और शो में हिस्सा लेने वाली मॉडल्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह आदेश प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजान आई. नजीर ने दिया।
शो में अश्लील और अनुचित सामग्री प्रदर्शित
आदेश में कहा गया- शिकायत की जांच की गई। पता चला कि शिकायतकर्ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फैशन शो के आयोजन में बीएनएस की धारा 296, 299 और जम्मू-कश्मीर आबकारी अधिनियम, 1958 की धारा 50-ए के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। शो (GULMARGE FASHION SHOW) में अश्लील और अनुचित सामग्री प्रदर्शित की गई।
यह भी पढ़ें- WPL 2025: 15 मार्च को MUMBAI INDIANS और DELHI CAPITALS का फाइनल मुकाबला!
GULMARGE FASHION SHOW को लेकर आदेश
आदेश में कहा गया है कि अब यह कोर्ट इस मामले में संज्ञान लेने से पहले आरोपियों का पक्ष सुनेगा। आरोपियों को रजिस्टर्ड डाक के जरिए कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया जाता है। मामले की सुनवाई 8 अप्रैल 2025 को होगी। आरोपियों को कोर्ट में पेश होना चाहिए। दरअसल, फैशन शो में कई मॉडल्स ने बर्फ पर रैंप वॉक किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। स्थानीय लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
GULMARGE FASHION SHOW की कैसे मिली इजाजत
लोगों का कहना है कि सरकार रमजान के दौरान इस तरह के फैशन शो (GULMARGE FASHION SHOW) के आयोजन की इजाजत कैसे दे सकती है। इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी विरोध जताया है। इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी हंगामा हुआ था। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायकों ने चर्चा की मांग की थी। विवाद बढ़ता देख सीएम उमर अब्दुल्ला ने फैशन शो की जांच के आदेश दिए थे।
रमजान के महीने में नहीं होना चाहिए आयोजन
अब्दुल्ला ने कहा था- यह एक निजी कार्यक्रम था। सरकार से इजाजत नहीं ली गई थी। मैंने जो भी देखा, उसे देखते हुए इसका आयोजन किसी भी समय और खासकर रमजान के महीने में नहीं होना चाहिए था। अफसरों को जांच के लिए कहा गया है। जरूरत पड़ी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।