NIA। अमेरिका में रह रहा कश्मीर मूल का गुलाम नबी फई की सम्पत्ति कुर्क होगी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले की विशेष NIA अदालत ने यूएपीए के तहत सम्पत्ति कुर्क के आदेश दिए है। दरअसल गुलाम नबी फई अमेरिका में रहकर भारत विरोधियों को हवा दे रहा है। उसे बडगाम कोर्ट ने पहले ही भगोड़ा घोषित किया था।
यह सम्पत्ति होगी कुर्क
अदालत ने बडगाम के उपायुक्त को उसकी अचल संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है। इसमें वडवान गांव की 1 कनाल 2 मरला और चट्टाबुग गांव की 11 मरला जमीन शामिल है, दरअसल कोर्ट ने गुलाम नबी फई को अदालत में पेश होने के लिए अप्रैल 2025 में आदेश जारी किया था। आदेश के तहत उसे 30 दिवस के अंदर अदालत में हाजिर होना था, लेकिन वह उपस्थित नही हुआ। जिस पर कोर्ट ने अब सम्पत्ति कुर्क का आदेश जारी किया है।
जमात-ए-इस्लामी का कार्यकर्ता है फई
अमेरिका में रह रहा सैयद गुलाम नबी फई जमात-ए-इस्लामी का कार्यकर्ता है। 2011 में उसे अमेरिकी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। उस समय यह समाने आया कि वह कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी सांसदों को प्रभावित करने के लिए करीब 3.5 मिलियन डॉलर का फंड पाकिस्तान से प्राप्त कर रहा था। फई पर यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जांच एजेंसियों के अनुसार, उसके संबंध प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन से रहे हैं। पाकिस्तानी सेना व आईएसआई से संबंधों के कारण उसे भारत का वीजा नहीं दिया जाता है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
