Gul Panag on Pakistan’s IMF Loan: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग (gul panag)ने एक ऐसे मुद्दे पर टिप्पणी की है जिसपर किसी भी बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस ने अब तक मुंह नहीं खोला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े विवाद की। हाल ही में गुल पनाग ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF grants loan to pakistan) से मिली वित्तीय सुविधा पर एक पाकिस्तानी पत्रकार को करार जवाब दिया इसके बाद से ही गुल पनाग काफी चर्चा में हैं।
क्या है यह पूरा मामला?
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव(india-pakistan war) बढ़ गया है। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी आक्रामक रुख अपनाया। परंतु पाकिस्तान पिछले काफी लंबे समय से अपने देश की जरूरतें ही पूरी नहीं कर पा रहा है। इसके चलते पाकिस्तान ने IMF से लोन की मांग की थी जिसे IMF ने सैंक्शन भी कर दिया। IMF ने इस लोन की पहली किस्त के रूप में 1.01मिलयन डॉलर जारी भी कर दिए हैं ।
एक पाकिस्तानी पत्रकार शाहबाज राणा ने इसी बात को अचीवमेंट मानते हुए ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि “भारत के लिए अपमानजनक हार, IMF ने भारत के विरोध के बावजूद एक बिलियन डॉलर की किस्त को मंजूरी दे दी, हालांकि भारत ने इस एप्लीकेशन को रोकने का पूरा प्रयास किया था”
इसी ट्वीट का जवाब देते हुये गुल पनाग ने भी उनके ट्विटर हैंडल पर ट्वीट(gul panag tweet) करते हुए कहा कि “सर इस लोन के लिए आपको बधाई, हमें वैसे भी इस पैसे की कोई जरूरत नहीं है। आपकी जानकारी के बता दें हमने 1993 से IMF से कोई भी वित्तीय सहायता नहीं ली है और अब तक हमारा जितना भी लोन था हमने 31 मई 2000 तक चुका दिया।
और पढ़ें: Pakistan Entertainment Ban on Social Media: फ़वाद माहिरा के कड़वे बोल, लगा पूर्ण रूप से प्रतिबंध
गुल पनाग के जवाब पर लोगों की प्रतिक्रिया
गुल पनाग द्वारा दिया गया यह जवाब काफी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। यह जवाब गुल पनाग की व्यंग्यात्मक क्षमता और देश के प्रति राष्ट्रभक्ति दर्शाता है, जहां उन्होंने काफी संयम बरतते हुए इस पत्रकार को जवाब भी दे दिया है और अपने देश की प्रतिष्ठा को बचाकर भी रखा। गुल पनाग का यह जवाब स्पष्ट करता है कि किस प्रकार भारत अब एक सक्षम और विकसित राष्ट्र बन चुका है और पाकिस्तान आज भी आईएमएफ के लोन पर जी रहा है। परंतु पाकिस्तान के लोग यह मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है कि उनकी स्थिति खराब है।
बता दे पाकिस्तान ने IMF से पैसों की सहायता के लिए लोन की अर्जी लगाई थी परंतु जंग के दौरान बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारत ने इस सहायता का विरोध किया क्योंकि पाकिस्तान द्वारा इस पैसे का उपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है। ऐसे में भारत ने तर्क दिया कि पाकिस्तान ऐसी सहायताओं का उपयोग वैश्विक उथल-पुथल के लिए करता है जो अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को कमजोर कर सकती हैं। परंतु भारत के इस तर्क के बावजूद भी IMF ने पाकिस्तान को 1.01 अरब डॉलर जारी कर दिये।
कुल मिलाकर इसी बात पर गुल पनाग ने भी सोशल मीडिया में अपने जवाबी प्रतिक्रिया दे दी है जिसे कुछ यूज़र सराह रहे है तो पाकिस्तान के यूजर्स ने इसकी आलोचना कर रहे हैं।