GT vs RR : IPL 2025 का 23वां लीग मैच Gujrat Titans और Rajasthan Royals के बीच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम ने 20 ओवर में 217 रन बनाए, जिसमें उनकी तरफ से साई सुदर्शन की 53 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली, इसके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रनों की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 159 रनों पर सिमट गई। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए।
गुजरात ने राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया। GT vs RR
Gujrat Titans और Rajasthan Royals के बीच खेले जा रहे मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और राजस्थान की टीम को 218 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात की ओर से Sai Sudarshan ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए, जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना ने 2-2 विकेट लिए।
Read Also :RAJASTHAN ROYALS को हराकर GUJRAT TITANS पहुंची टॉप पर, 58 रनों से दी पटकनी!
राजस्थान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। अरशद खान ने दूसरे ओवर में ही उन्हें पहला झटका दे दिया। यशस्वी जायसवाल सिर्फ छह रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नीतीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह सिर्फ एक रन बना सके। इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रियान ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें खेजरोलिया ने बटलर के हाथों कैच कराया।
शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेली। GT vs RR
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन ने 41, ध्रुव जुरेल ने पांच, शुभम दुबे ने एक, जोफ्रा आर्चर ने चार, महीश थीक्षाना ने पांच, तुषार देशपांडे ने तीन रन बनाए। संदीप शर्मा छह रन बनाकर नाबाद रहे।
Read Also : GT vs RR : Sai Sudharsan ने तो रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने साई सुदर्शन