मैच में आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) की शुरुआत खराब रही, टीम को पहला झटका डिएंड्रा डॉटिन ने दिया,,
गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) को छह विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की। महिला प्रीमियर लीग का 12वां मैच गुरुवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
टॉस हारकर RCB की पहली बैटिंग
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ( ने कनिका आहूजा की 33 रनों की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16.3 ओवर में चार विकेट खोकर 126 रन बनाकर 21 गेंद रहते मैच जीत लिया।
ROYAL CHALLENGERS BANGALORE के खिलाफ शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही। दयालन हेमलता और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। हेमलता को रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया. वह 11 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि मूनी 17 रन बनाने में सफल रहीं। जॉर्जिया वेयरहम ने टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने हरलीन देओल को एलिस पेरी के हाथों कैच आउट कराया।
महज 4 विकेट ही ले पाए ROYAL CHALLENGERS BANGALORE के गेंदबाज
इसके बाद एश्ले गार्डनर और फोबे लिचफील्ड ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। कप्तान गार्डनर ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए। वहीं, लिचफील्ड ने नाबाद 30 रन बनाए। आरसीबी के लिए रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए।
शुरुआत में ही आरसीबी की हालत खस्ता
मैच में आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) की शुरुआत खराब रही। टीम को पहला झटका डिएंड्रा डॉटिन ने दिया। उन्होंने डैनी वायट हॉज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सकीं। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने एलिस पेरी को तनुजा कंवर के हाथों कैच कराया। वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। टीम को तीसरा झटका तनुजा कंवर ने दिया। उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना को हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सकीं।
गुजरात के बॉलरों का रहा जलवा
आरसीबी की ओर से कनिका आहूजा ने 28 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। उन्हें तनुजा कंवर ने अपना शिकार बनाया। उनके अलावा राघवी बिष्ट ने 22, ऋचा घोष ने नौ, किम गार्थ ने 14 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम और स्नेह राणा क्रमश: 20 और एक रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट लिए जबकि एश्ले गार्डनर और काश्वी गौतम को एक-एक विकेट मिला।