गुजरात टाइटंस के बॉलर ने टी20 में उड़ाया गर्दा, बल्लेबाजों के लिए काल है RASHID KHAN!

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेल रहे राशिद (RASHID KHAN) ने बल्लेबाज डुनिथ वेल्लालेज को आउट कर अपने टी-20 करियर में 632 विकेट पूरे किए

NEW DELHI: अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान (RASHID KHAN) ने टी-20 में इतिहास रच दिया है। राशिद अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। ब्रावो (DWANE BRAVO) ने टी20 में 631 विकेट लिए थे। अब राशिद खान (RASHID KHAN) 632 विकेट के साथ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

करियर में 632 विकेट पूरे किए

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेल रहे राशिद (RASHID KHAN) ने बल्लेबाज डुनिथ वेल्लालेज को आउट कर अपने टी-20 करियर में 632 विकेट पूरे किए। आपको बता दें कि राशिद के नाम अब टी-20 में कुल 633 विकेट हो गए हैं। राशिद ने अब तक अपने टी20 करियर में 461 मैच खेले हैं जिसमें वह 633 विकेट लेने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में 582 मैच खेले और कुल 631 विकेट लेने में सफल रहे। अब राशिद ने टी-20 के नए किंग बनकर दुनिया को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें- ICC RANKING: T20 रैकिंग की टॉप थ्री लिस्ट में शर्मा जी के लड़के का ‘अभिषेक’!

RASHID KHAN की हर जगह तारीफ हो रही

राशिद (RASHID KHAN) की गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है। राशिद जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं और तेजी से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में वह टी20 में 1000 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। एसए टी-20 लीग के क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच मैच के दौरान राशिद (RASHID KHAN) ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर फेंके और 33 रन देकर दो विकेट लिए।

RASHID KHAN कर रहे हैं कप्तानी

एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रही राशिद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स 160 रन ही बना सकी। इस मैच में पार्ल रॉयल्स को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही राशिद खान की टीम एसए टी-20 के फाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है। साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग का फाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *