Guidance to students through Operation Nikhar: रीवा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ द्वारा बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। इस संबंध में कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी जिलों में आपरेशन निखार अभियान चलाकर कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए हैं। जो विद्यार्थी डी एवं ई ग्रेड में हैं उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। हर सप्ताह संभाग और जिला स्तर के अधिकारी स्कूल का चयन कर उसमें एक घंटे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं कलेक्टर साप्ताहिक टीएल बैठक में आपरेशन निखार [Operation Nikhaar] की समीक्षा कर प्रतिवेदन को प्रस्तुत करें।
लोक शिक्षण संचालनालय से कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाओं के लिए तैयार माड्यूल से विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जायेगा। सभी कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को गत तीन वर्षों के प्रश्नपत्रों का पूरा अभ्यास कराएं। सभी स्कूलों में निदानात्मक कक्षाएं लगाकर हर सप्ताह विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जायेगा। कक्षा दसवीं और बारहवीं में त्रैमासिक परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने वाले 10-10 विद्यार्थियों का चयन करके इन्हें बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देश पर हर सप्ताह संभाग और जिला स्तर के अधिकारी अपनी-अपनी सुविधा अनुसार स्कूल का चयन कर उसमें एक घंटे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं कलेक्टर साप्ताहिक टीएल बैठक में आपरेशन निखार की समीक्षा कर प्रतिवेदन कमिश्नर को प्रस्तुत करें।