GT Vs MI IPL 2025 : साईं सुदर्शन के विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस ने मुम्बई इंडियन को 36 रन से हराया

GT Vs MI IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2025 का नौवा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियन (MI) के बीच विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। जिसमें मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मुम्बई इंडियन ने अभी तक आईपीएल में गुजरात के सामने इस मैदान पर तीन मैच खेले है जिसमें तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस विजयी रहा। हालांकि हार्दिक पांड्या एक मैच के बैन के बाद मुम्बई की प्लेयिंग इलेवन में वापसी किया है।

गुजरात ने पॉवर प्ले में बनाए 66 रन

बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पॉवर प्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। इसके साथ ही GT के ओपनर ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। गुजरात ने पहला विकेट गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन् गिल के रूप में हार्दिक पांड्या की गेंद पर पुल खेलते हुए लेग साइड में कैच आउट हो गए।

साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्द्धशतक

शुभमन् गिल के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) की पारी को साईं सुदर्शन एवं जॉस बटलर ने संभाला और 52 रन की तीसरे विकेट के लिए साझेदारी की लेकिन मुजीब की गेंद पर जॉस बटलर 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने के बाद भी साईं सुदर्शन अलग ही लय में खेल रहे थे उन्होने 41 गेंदे खेलते हुए 63 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके एवं 2 लम्बे छक्के शामिल थे। मुंबई इंडियन की ओर से सबसे कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर करते हुए 2 अहम विकेट झटके जिसके कारण गुजरात टाइटंस की टीम को 196 रन पर रोक दिया।

हिटमैन सस्ते में में पवेलियन लौट गए

गुजरात टाइटंस (GT) के 197 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी मुम्बई इंडियन(MI ) टीम की उम्मीदें आज मुम्बई के राजा रोहित शर्मा पर थी लेकिन पिछले मैच की तरह 8 रन बनाकर पवेलियन लौऔर सूर्यकुमार ने की 62 रन की साझेदारी की।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुम्बई इंडियन की पारी को संभाला साथ ही गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की खतरनाक गेंद पर तिलक वर्मा भी 36 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए जिसके बाद वह भी प्रसिद्ध कृष्णा के गेंद पर बाउंड्री पर 48 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। सूर्यकूमार यादव के बाद मुम्बई का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका जिसके कारण मुंबई इंडियन की टीम 20 ओवर में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन ही बना सकी।

लगातार चौथी बार हारा मुम्बई इंडियन

गुजरात टाइटंस 36 रन की इस जीत के साथ आईपीएल सीजन 2025 की पहली जीत दर्ज कर अहमदाबाद स्टेडियम में गुजरात की मुम्बई के खिलाफ चौथी जीत है।

Also Read : RCB Vs CSK : रजत पाटीदार की आंधी में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी ने 50 रनों से जीता मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *