GST Refund Update: सरकार ने टैक्स देने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है, हाल ही में जारी GST Refund Update के अनुसार अब जीएसटी पोर्टल पर एक ऐसा तकनीकी सुधार कर दिया गया है जिससे टैक्स देने वाले लोगों को माइनर हेड में नेगेटिव बैलेंस होने पर भी रिफंड का लाभ मिलेगा। पहले ऐसी स्थिति में रिफंड अटक जाया करता था जिससे व्यापारियों का पैसा भी ब्लॉक हो जाता था।
समस्या क्या थी?
पहले नियम के अनुसार रिफंड तभी मिलता था जब किसी डिमांड id का टोटल बैलेंस नेगेटिव हो और उसका स्टेटस रिफंड ड्यू दिखे। इस कारण अगर सीजीएसटी, एसजीएसटी या किसी और माइनर हेड में नेगेटिव बैलेंस होता है लेकिन ओवरऑल बैलेंस जीरो या पॉजिटिव होता है तो रिफंड का दावा अस्वीकार किया जाएगा। इस बात का सीधा असर छोटे और मध्यम कारोबारी पर पड़ता है।
नया बदलाव क्या है?
अगर नए बदलाव के बारे में बात की जाए तो अब रिफंड ड्यू स्टेटस दिखना जरूरी नहीं है अब अगर किसी माइनर हेड में नेगेटिव बैलेंस है तो रिफंड दे दिया जाएगा फिर चाहे ओवरऑल बैलेंस जीरो या पॉजिटिव ही क्यों नहीं हो। अब रिफंड करने की एप्लीकेशन में केवल नेगेटिव बैलेंस ही ऑटो पापुलेट होगा,पोर्टल अब खुद ही हाल ही में मिले relevant order सुझाएगा। टैक्स देने वाले लोगों की सुविधा के लिए इसमें टूल टिप्स जोड़ दिए गए हैं।
और पढ़ें: SBI Flipkart Credit Card Launch: ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा शानदार कैशबैक
विशेषज्ञों की राय
सभी टैक्स एक्सपर्ट का मानना है कि यह GST Refund Update लंबे समय से प्रशिक्षित सुधार में है इससे बड़े-बड़े बिजनेसमैन या कारोबारी को वर्किंग कैपिटल फ्री मिलेगा और अनावश्यक तकनीकी प्रॉब्लम्स भी खत्म हो जाएगी। चार्टर्ड एकाउंटेंट ने इस बिजनेस मॉल को अच्छा बनाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।