Site icon SHABD SANCHI

GST रिफॉर्म से Auto Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा! ब्रोकरेज ने दिए ब‌ड़े टारगेट

GST Reforms: GST Reforms सुनकर ही शेयर बाजार में चमक आ गई जी हां शेयर मार्केट में GST बूस्टर के बाद लगातार तेज़ी बनी हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty में लगातार 3 दिनों से तेज़ी है और इस दौरान ऑटो स्टॉक में जमकर खरीदारी हो रही है. GST रिफॉर्म की घोषणा के बाद ब्रोकरेज हाउस अब खुलकर ऑटो सेक्टर पर Buy करने की सलाह दे रहे हैं.

ब्रोकरेज हाउस ने दी “Buy” कॉल

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा के मुताबिक ऑटोमोबाइल पर GST में संभावित कटौती से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के शेयरों में ज़बरदस्त तेजी आ सकती है. इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड और टीवीएस मोटर शामिल हैं.

इतना ही नहीं ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि GST में कटौती की स्थिति में हमारा एनालिसिस तीन संभावित परिणामों पर विचार करता है, जिनका मांग पर अलग-अलग प्रभाव पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा कि ऑटो सेक्टर में मौजूदा स्तरों से तीनों परिदृश्यों में तेजी की गुंजाइश दिख रही है. एनालिसिस के आधार पर सबसे ज़्यादा तेजी की संभावना वाले शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी (न्यूट्रल), अशोक लीलैंड और टीवीएस मोटर हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इन सभी स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है.

Auto Stocks में Target Price

M&M के लिए ₹3,736 का Target Price तय किया है, जो मौजूदा ₹3395 रुपये से लगभग 10% की बढ़त दर्शाता है. मारुति सुजुकी के लिए ब्रोकरेज ने अच्छी बढ़त की संभावना जताई है. मारुति सुज़ुकी के शेयर प्राइस में पिछले तीन दिनों में 10% की तेज़ी देखी गई है.

Ashok leyland का Target Price ₹144 है, जो ₹133 के मौजूदा लेवल से 9% की बढ़त दर्शाता है, जबकि टीवीएस मोटर के लिए नोमुरा का टारगेट 3300 रुपये के आसपास है.

डिमांड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद

पीएम मोदी ने पिछले हफ़्ते कहा था कि सरकार दिवाली तक कई वस्तुओं और सेवाओं पर GST की दरें कम करने की योजना बना रही है. जिन प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है उनमें छोटी कारों और दोपहिया वाहनों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% करना शामिल है, जबकि बड़ी कारों पर जीएसटी की दर 43-50% से घटाकर 40% की जा सकती है. इससे ऑटो सेक्टर में उछाल जारी रहेगी. आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर पर निवेशकों की नज़रें रहेंगी.

Exit mobile version