GST Council Meeting: सरकार के Diwali Gift पर सबकी नजरें टिकी! GST बैठक शुरू

GST On UPI Payment Above 2000 Hindi News

GST Council Meeting: पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से GST सुधारों की घोषणा की थी. इसी सिलसिले में GST Council की आज बैठक हो रही है. जिसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जी हां खाद्य पदार्थों पर एक समान 5% कर लग सकता है. अभी इन पर अलग-अलग टैक्स लगते हैं. इसी तरह Fridge, TV और Air Conditioner पर भी GST कम हो सकता है. इसी तरह शराब और लग्जरी सामान जैसे कुछ खास आइटम्स के लिए 40 प्रतिशत का Slab बनाया जा सकता है. जानिए Live Update…

GST Meeting live updates: BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि PM मोदी की लीडरशिप में यह नई पीढ़ी का बड़ा GST Reform है. गौर करने वाली बात तो यह है की GST मीटिंग पर पूरे देश के व्यापारियों की नजर लगी हुई हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद GST सुधारों की घोषणा होगी, Slab की संख्या में कमी आएगी और कई चीजों पर दरों में कटौती भी होगी. इससे न सिर्फ व्यापारियों को फायदा होगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.

खुशखबरी भी मिल सकती है जी हां छोटी कारों पर GST 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है. इससे मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों को फायदा होगा. लेकिन इलेक्ट्रिक कारों पर इसे 5 फीसदी से 18 फीसदी किया जा सकता है. टेस्ला और बीवाईडी की लग्जरी गाड़ियों पर और ज्यादा GST लग सकता है.

18 से 5℅ हो सकती है इन आइटम पर GST

Toothpaste, Shampoo, टेलकम पाउडर और साबुन पर GST रेट 18% से घटाकर 5℅ की जा सकती है. साथ ही बटर, चीज और घी पर भी GST में कमी की जा सकती है.

GST Council की मीटिंग से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST में अगली पीढ़ी के सुधारों से अर्थव्यवस्था बिल्कुल खुली और पारदर्शी हो जाएगी. इससे छोटी कंपनियों को बढ़ने में मदद मिलेगी. सरकार जीएसटी के स्लैब को कम करने की योजना बना रही है. साथ ही रजिस्ट्रेशन और फाइलिंग सिस्टम को भी आसान बनाया जा सकता है.

FMCG और Auto Stocks उड़ान भरेंगे

आपको बता दें की GST सुधार का सबसे बड़ा फ़ायदा FMCG Sector और Auto Sector में होगा क्योंकि इन्हीं दो सेक्टर के GST Slab में कमी आ सकती है. ऐसे में इस समय Auto stocks और FMCG Stocks में कमाई का मौका है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह निवेश का सही समय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *