Site icon SHABD SANCHI

GST COLLECTION: अगस्त में सरकार ने जुटाए 1.75 लाख करोड़, ऐसे मिला टैक्स!

अप्रैल महीने के जीएसटी कलेक्शन (GST COLLECTION) के आंकड़ों पर केपीएमजी के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन,,,

सरकार ने अगस्त 2024 में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST COLLECTION) से 1,74,962 (करीब 1.75 लाख रुपये) करोड़ रुपये जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 10% की बढ़ोतरी हुई है।

GST COLLECTION 1.59 लाख करोड़ रुपये

पिछले साल अगस्त में 1,59,069 (1.59 लाख) करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन (GST COLLECTION) हुआ था। इस दौरान सरकार ने देश के अंदर घरेलू कारोबार से 1.25 लाख करोड़ रुपये का टैक्स वसूला है। सालाना आधार पर 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, सरकार ने आयात के जरिए 49,976 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है. एक साल में 12.1% की बढ़ोतरी हुई है।

24,460 करोड़ रुपये की रकम वापस

अगस्त का संग्रह अब तक किसी भी महीने में एकत्र किया गया चौथा सबसे बड़ा संग्रह (GST COLLECTION) है। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह है। अगस्त में सरकार ने कुल 24,460 करोड़ रुपये की रकम वापस की। रिफंड के बाद अगस्त में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1,50,501 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध जीएसटी अगस्त 2023 की तुलना में 6.48% अधिक है।

अप्रैल महीने का GST COLLECTION सबसे ज्याद

जीएसटी संग्रह अर्थव्यवस्था के समग्र स्वास्थ्य का संकेतक है। अप्रैल महीने के जीएसटी कलेक्शन (GST COLLECTION) के आंकड़ों पर केपीएमजी के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में जीएसटी लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 टैक्स और 13 सेस हटा दिए गए थे।

5, 12, 18 और 28% के जीएसटी में चार स्लैब

जीएसटी के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में पोस्ट किया। जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है। जोकि इसे पिछले कई अप्रत्यक्ष करों (वैट), सेवा कर, खरीद कर, उत्पाद शुल्क और कई अन्य अप्रत्यक्ष करों को बदलने के लिए 2017 में लागू किया गया था। जीएसटी में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं।

Exit mobile version