Singrauli: GST में 20 करोड़ का फर्जीवाड़ा उजागर, कर सलाहकार के यहां GST और EOW ने दी दबिश

singrauli news

GST and EOW action in Singrauli: सिंगरौली जिले में व्यापक स्तर पर छापेमारी कार्यवाही अंतिम चरण में है। बता दें कि पिछले दो दिनों से कर सलाहकार अनिल कुमार शाह के बैढ़न स्थित घर व ऑफिस में कार्रवाई जारी है. बता दें कि पिछले दो दिनों से कर सलाहकार अनिल कुमार शाह के बैढ़न स्थित घर व ऑफिस में कार्रवाई जारी है. इस छापेमार कार्रवाई में अभी तक 20 करोड़ रुपए की फर्जी आईटीसी लेने का मामला उजागर हुआ है.

Singrauli News: GST अपवंचन की सूचना पर EOW एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार को सिंगरौली जिले में व्यापक स्तर पर छापेमारी कार्यवाही अंतिम चरण में है। बता दें कि पिछले दो दिनों से कर सलाहकार अनिल कुमार शाह के बैढ़न स्थित घर व ऑफिस में कार्रवाई जारी है. इस छापेमार कार्रवाई में अभी तक 20 करोड़ रुपए की फर्जी आईटीसी लेने का मामला उजागर हुआ है.

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जब्त मोबाइल,कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के माध्यम से और अधिक भुगतान की राशि सामने आ सकती है. इसके लिए भोपाल से आई तकनीकी टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सिंगरौली स्थित कर सलाहकार अनिल कुमार शाह ने बोगस फर्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ दिलाया। अब इसके एवज में उनके द्वारा कमीशन प्राप्त किया गया।

फर्मों द्वारा बिना माल अथवा सेवाओं के वास्तविक प्राप्ति के आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त की जाकर लगभग 20 करोड़ की राजस्व क्षति शासन को पहुंचायी गई है। जांच दल द्वारा जप्त किये गये दस्तावेजों एवं डिजिटल डाटा का परीक्षण किया जा रहा है, जांच कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत ही कर अपवंचन की वास्तविक राशि की गणना की जा सकेगी।संयुक्त टीम द्वारा लगातार विभिन्न फर्मों एवं संबंधित व्यक्तियों से पूछतांछ की जा रही है। प्रारंभिक स्तर पर कई संदिग्ध लेन-देन एवं फर्जी बिलिंग किये जाने संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

EOW एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई रीवा डा0 अरविन्द सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दीप खरे के नेतृत्व में निरीक्षक हरीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक पवन राज, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *