Site icon SHABD SANCHI

जीआरपी जवान ने 14 साल के बच्ची की बचाई जान, डीजीपी ने 10000 का दिया ईनाम

अशोकनगर। एमपी के अशोकनगर में जीआरपी जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक 14 साल की बच्ची की जान बचाई है। उसके इस साहसी कार्य के लिए उसे मध्यप्रदेश के पुलिस महानिर्देशक कैलाश मकवाना ने 10 हजार ईनाम दिए जाने की घोषणा किए है। जानकारी के तहत अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक 14 साल की लड़की ट्रेन में चढ़ रही थी और उसका पांव फिसल गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में जा फंसी। इस दौरान ट्रेन चल दी। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी जवान गोविंद सिंह चौहान की नजर लड़की पर पड़ गई। वह अपनी जान की परवाह किए बिना लड़की को समय रहते बाहर खीच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। अगर समय रहते लड़की को जीआरपी जवान बाहर नही खीचता तो वह ट्रेन की जद में आ सकती थी।

वायरल हो गया वीडियों

रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जीआरपी जवान का 14 साल की बच्ची को बचाते हुए पूरा वाक्या कैद हो गया। यह वीडियों अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियों सामने आने के बाद डीजीपी ने संज्ञान में लिया और जवान को ईनाम देने की घोषणा किए है। बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची अपने परिजनों के साथ बीना से बारां जा रही थी। वह अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री लेने के लिए उतरी थी। इसी बीच ट्रेन स्टनेशन से रवाना हो गई और वह चलती ट्रेन में चढ़ रही थी। पांव फिसल जाने के कारण यह घटना हो गई।

Exit mobile version