Ground Zero Emran Hashmi: केसरी चैप्टर 2 (kesari chapter 2)के बाद बॉलीवुड की एक और मूवी देशभक्ति और एक्शन का मसाला लेकर जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जी हां बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। ग्राउंड जीरो(ground zero) नाम की यह फिल्म 2025 की मसालेदार और बहुप्रतीक्षित फ़िल्म साबित होने वाली है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसमें भरपूर मात्रा में एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति देखने के लिए दर्शकों को मिलेगी।
क्या है ग्राउंड जीरो की कहानी (ground zero story)
ग्राउंड जीरो एक हाई एक्शन थ्रिलर ड्रामा मूवी है। इस मूवी को तेजस प्रभाव विजय दिवसकर ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी 2001 भारतीय संसद हमले की घटना पर आधारित है जिसमें इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे (BSF commander narendra nath dube)का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा बीएसएफ के 50 सालों के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन का विवरण दर्शकों को दिखाने वाली है कि कैसे BSF ने आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा को खत्म करने के लिए एक बेहतरीन ऑपरेशन शुरू किया और उसमें कामयाबी भी हासिल की।
और पढ़ें: Kafir Dia Mirza: काफिर के रेप सींस ने अंदर तक हिला कर रख दिया दिया मिर्जा को
बता दे ग्राउंड जीरो का ट्रेलर 7 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था। 2 मिनट 47 सेकंड का यह ट्रेलर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी था और इसके बाद से ही दर्शक काफी बेसब्री से इस मूवी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दर्शक अब देखना चाहते हैं कि किस प्रकार कश्मीर के आतंकवादी संगठन से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने लोहा लिया था और किस प्रकार इस संगठन ने भारत के 70 सैनिकों पर हमला किया। ट्रेलर में इमरान हाशमी की दमदार एंट्री दिखाई गई है जहां उनका डायलॉग लोगों को खासा पसंद आ रहा है।
कास्ट, शूटिंग और रिलीज़ (ground zero release)
बात करें इस मूवी के मसाला डोज़ की तो यह मूवी फुल मसाले के साथ परोसी जाएगी। सत्य घटना पर आधारित इस मूवी में दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन दिखाए जाने वाला है। कास्ट की बात करें तो इस मूवी में इमरान हाशमी के साथ सई तमनकर, जोया हुसैन ,मुकेश तिवारी ,दीपक परमेश, ललित प्रभाकर और रॉकी रैना जैसे कलाकार अपने कला का जौहर दिखाने वाले हैं।
ग्राउंड जीरो ,25 अप्रैल 2025 के दिन नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज की जाने वाली है। यह मूवी हिंदी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी डब की जा रही है ताकि देश भर के दर्शक इस धमाकेदार कहानी को एंजॉय कर पाए। इस मूवी की शूटिंग कश्मीर, दिल्ली और मुंबई जैसी लोकेशन पर फिल्माई गई है। मूवी में कश्मीर की खूबसूरती और जंग के सीन को काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया है जो इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा रियलिस्टिक बनता है।