Grooms took intoxicants in mass marriage conference in Mauganj: मऊगंज जनपद कार्यालय द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 280 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के बाद मंडप में बड़ी संख्या में नशीली सिरप की खाली शीशियां मिलने के बाद अधिकारी हैरान रह गए।
दरअसल सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात फेरे लेने वाले दूल्हों द्वारा नशीली सिरप का सेवन किया गया था। उसके बाद उन्होंने सात फेरे लिए, नशीली सिरप की खाली शीशियां उन्होंने गद्दे के नीचे छिपा दी थी, जो कार्यक्रम के बाद मिली हैं। माना जा रहा है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में नशेड़ियों की भी शादी हो गई है, जिन्होंने नशीली सिरप का सेवन कर सात फेरे लिए। दूल्हों की यह हरकत देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।