Site icon SHABD SANCHI

शहडोल में विदाई के दिन दूल्हे की मौत, दुल्हन के लिए निकला था तोहफा लेने

Groom dies on farewell day in Shahdol

Groom dies on farewell day in Shahdol

Groom dies on farewell day in Shahdol: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए हादसे में बारात लेकर लौटे नवविवाहित दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दीपेंद्र साकेत की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव में हुई थी। 21 अप्रैल को विदाई के बाद दोपहर एक बजे बारात घर लौटी। शादी में दीपेंद्र को उपहार में एक बाइक मिली थी।

शाम को वह अपनी नईनवेली पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने ब्यौहारी गया। वापस लौटते समय घर से महज दो किलोमीटर पहले सराई सांधा गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दूल्हे और दूसरी बाइक के चालक की मौके पर ही जान चली गई। जबकि दूसरी बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दूसरी ओर सजी-संवरी दुल्हन घर में पति का इंतजार कर रही थी। हादसे की खबर मिलते ही दुल्हन पर तो मनो पहाड़ ही टूट पड़ा, वह बार-बार बेहोश हो रही है। घर का माहौल गमगीन हो गया। मंगलवार को ब्यौहारी अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version