Grey Hair Home Remedy Oil: आजकल बालों के झड़ने की समस्या के साथ-साथ समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या भी काफी आम हो गई है। लोग आजकल बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे हैं। वहीं कई बार जेनेटिक परेशानी, प्रोटीन की कमी ,स्ट्रेस और ज्यादा कैफीन के सेवन की वजह से भी हमारे बाल समय से पहले सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप समय रहते ही कुछ विशेष उपाय करना शुरू करते हैं तो आप अपने बालों को फिर से काला और घना बना सकते हैं।

बालों को नेचरल तरीके से बनाएं काला
जी हां, आप समय से पहले बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं और सफेद हो चुके बालों को फिर से नेचुरल तरीके से काला भी कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक आसान उपाय के बारे में बताने वाले हैं जहां हम आपको एक ऐसे विशेष तेल (grey hair cover oil) को बनाने की विधि के बारे में बताएंगे जिसके उपयोग से आप नेचुरल तरीके से बालों में मेलानिन का उत्पादन बढ़ा सकते हैं और बालों को फिर से काला और घना बना सकते हैं।
बालों को काला करने वाले तेल के लिए ज़रूरी सामग्री
बालों को काला करने के लिए बनाए जाने वाले इस तेल के अंतर्गत आपको निम्नलिखित सामग्री का उपयोग करना होगा
- भृंगराज पाउडर
- आंवला पाउडर
- चाय पत्ती
- सरसों का तेल
- कलौंजी पाउडर
बालें को काला करने वाले तेल को बनाने की विधि
यदि आप सफेद बालों को फिर से काला करने का तेल बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया अपनानी होगी-
सबसे पहले आपको सरसों के तेल को किसी कढ़ाई में डालकर गर्म करना होगा । इस तेल में आपको भृंगराज पाउडर ,आंवला पाउडर ,चाय पत्ती और कलौंजी पाउडर मिलाकर 8-10 मिनट तक उबालना होगा। 8 से 10 मिनट तक लगातार उबालने के बाद यह सारी सामग्रियां अपना रंग छोड़ने लगते हैं और सरसों के तेल का रंग बदलने लगता है। ऐसा होते ही आपको इस तेल को गैस से उतार लेना होगा और इसे ठंडा कर छान कर किसी शीशी में भरकर रखना होगा। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का नेचुरल मेलानिन पिगमेंट मेंटेन होने लगता है और सफेद बाल फिर से काले होने लगते हैं।
Read More: B12 vegetarian sources : इन चमत्कारी पत्तों से दूर होगी B12 की कमी
इस तेल से होने वाले लाभ
इस तेल में उपयोग की जाने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां आपके बालों को न केवल काला बनाती हैं बल्कि लंबा और चमकदार बनाने में भी मदद करती हैं। इस तेल में आपके बालों के मेलेनिन को फिर से बढ़ाने की ताकत होती है जिसकी वजह से समय से पहले सफेद होने वाले बाल भी काले होने लगते हैं। वहीं यह तेल आपके स्कैल्प को भी पोषण प्रदान करता है और डेंड्रफ की समस्या को भी जड़ से दूर करता है।