Greeshma Sharon Case : प्रेमी को जहर देने वाली प्रेमिका को सजा-ए-मौत, केरल कोर्ट ने बताई वजह 

Greeshma Sharon Case : कोलकाता के अरजी कर के रेप मर्डर केस के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा के एलान के बीच केरल का एक मामला सुर्खियां बटोर रही हैं। केरल की अदालत में ग्रीष्मा को उसके प्रेमी शेरोन राज को जहर देने का दोषी पाया गया। दोषी ग्रीष्मा को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई। प्रेमी की हत्या करने वाली प्रेमिका को फांसी की सजा मिलने के बाद से ही ग्रीष्मा केस पर हर कोई चर्चा कर रहा है। 

प्रेमी शेरोन को मारने वाली ग्रीष्मा को फांसी | Greeshma Sharon Case

सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में नेय्याट्टिनकारा की एक सत्र अदालत ने 24 वर्षीय ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई। ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी शेरोन राज को जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। आज अदालत ने ग्रीष्मा को प्रेमी शेरोन की हत्या करने का दोषी पाया और उसे फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने इस मामले को एक जघन्य अपराध और मानवता की हत्या करने वाला बताया।

मामा को 3 साल की कैद और माँ बरी 

अदालत ने इस अपराध में ग्रीष्मा का सहयोग करने वाले उसके मामा निर्मलकुमारन नायर को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जबकि ग्रीष्मा की माँ सिंधु को अदालत ने पिछले सप्ताह ही बरी कर दिया था। 

2021 से रिलेशनशिप में थे ग्रीष्मा-शेरोन | greeshma case judgement

कन्याकुमारी की रहने वाली ग्रीष्मा और तिरुवनंतपुरम के परसाला रहने वाले शेरोन राज साल 2021 में रिलेशनशिप में आए थे। उस समय ग्रीष्मा अंग्रेजी की स्नातकोत्तर छात्रा थी और शेरोन स्नातक अंतिम वर्ष में था। दोनों की दोस्ती गहरी थी। लेकिन फिर मार्च 2022 में ग्रीष्मा के परिवार ने उसकी शादी एक सैन्य अधिकारी से तय कर दी। ग्रीष्मा सैन्य अधिकारी से शादी के अपनी सहमति से राजी हो गई और 14 अक्टूबर 2022 में उसने सैन्य अधिकारी से शादी भी कर ली थी। इस दौरान वह प्रेमी शेरोन के साथ भी सम्पर्क में थी। 

शेरोन के जूस में मिलाई थी शाकनाशी गोलियां

शादी के बाद भी ग्रीष्मा ने प्रेमी शेरोन के साथ बातचीत जारी रखी थी। लेकिन बाद में जब शेरोन ग्रीष्मा और उसकी शादी के बीच खतरा बनने लगा तो उसने उसे मारने की योजना बनाई। शादी के एक महीने बाद ग्रीष्मा ने प्रेमी शेरोन को अपने घर बुलाया था। घर पर ग्रीष्मा ने शेरोन को जूस में एक जहरीला औषधीय आयुर्वेदिक पेय पिला दिया। जूस में उसने शाकनाशी गोलियां मिलाई थी जो व्यक्ति को भारी पीड़ा देते हुए दर्दनाक मौत देती हैं। 

ग्रीष्मा ने कई बार किया जहर देने का प्रयास | sharon case kerala

इस हत्याकांड की जाँच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मा ने कई बार शेरोन को जहर पिलाने का प्रयास किया था लेकिन उसके द्वारा दिया गया जहर उसपर असर नहीं कर रहा था। ग्रीष्मा ने शरीर पर दर्द निवारक दवाओं के प्रभाव के बारे में ऑनलाइन काफ़ी खोज की थी। उसने उन जहरीली दवाओं को पानी और जूस में मिलाकर भी पिलाया लेकिन उससे भी शेरोन को कुछ नहीं हुआ। फिर उसने अलग-अलग जहर को मिलाकर जूस में घोल दिया और शेरोन को पिला दिया। 

Also Read : RG Kar Rape Murder Case : संजय रॉय को उम्रकैद, क्यों नहीं मिली फांसी, जज ने कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *