Granddaughter murdered for lover in Mauganj: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या उनकी नाबालिक नातिन ने की थी। चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हो गई थी। और परिजनों ने शक जताया था कि उनकी नातिन ने मिट्टी का ढेला फेंक कर उनकी हत्या की है। शुरुआत में वृद्ध के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले थे, जिससे पुलिस को मामले की जांच में असमंजस का सामना करना पड़ा था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो यह चौकाने वाला तथ्य सामने आया है कि वृद्ध के सीने पर किसी ने मिट्टी का ढेला फेंका था, जिससे उनके अंदरूनी अंगों को गंभीर नुकसान हुआ है और उनकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की और भौतिक साक्ष्य भी जुटाए। हत्या के साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नाबालिक नातिन को गिरफ्तार किया और उसे बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे शहडोल स्थित बालिका संप्रेषण बंदी ग्रह भेज दिया गया।
पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और तथ्यों को जुटाने में लगी है। घटना के संबंध में बताया गया कि घटना दिनांक को नाबालिक नातिन का अपनी चचेरी बहन के साथ प्रेमी को लेकर विवाद हुआ था। उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चलता था जिस पर उससे प्रेमी मिलने घर आता था। इस बात पर चचेरी बहन ने आपत्ति की तो वह भी विवाद करने लगी इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस पर चचेरे बाबा बीच बचाव करने पहुंच गए। किशोरी ने बाबा को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए, बाद में उसने मिट्टी का ढेला उठाकर सीने पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि एक वृद्ध के साथ नातिन ने मारपीट की थी जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के अंदरूनी पार्ट डमेज होने की वजह से मौत का खुलासा हुआ है मामला दर्ज कर नाबालिक नातिन को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से बालिका संप्रेषण बंदी ग्रह शहडोल भेज दिया गया है।