रीवा में निकली भव्य शिव बारात, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला बने बाराती, पंचमठा धाम में शिव-पार्वती विवाह की हुई रस्म

रीवा। महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार यानि की 26 फरवरी को पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। रीवा के बैजू धर्मशाला से शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति के द्वारा भव्य बारात निकाली गई। यह बारात वेंकट मार्ग, घोड़ा चौराहा, कोठी कम्पाउन्ड, शिल्पी प्लाजा से प्रकाश चौराहा होकर स्टेच्यू चौक फोर्ट रोड के रास्ते पंचमठा धाम पहुची है। यहां शिव-पार्वती के विवाह की रस्म पूरी की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि विगत कई वर्षो से यह बाराज महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही है। इसमें रीवा शहर सहित आसपास के ग्रामीण एवं धर्म प्रेमी व महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। भोले नाथ के विवाह के सभी साक्षी बन रहे और सभी पूरी तरह से उत्साहित है।
बारात में यह रहा आकर्षण का केन्द्र
शिवबारात आयोजन समिति के संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी अनिल केशरी ने बताया कि इस वर्ष बारात में प्रयागराज के धरोहरकला संगीत गु्रप के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है। बारात में अंतराष्ट्रीय भजन गायिका शेफाली, आस्था चैनल की गायिका पूजा केसरवानी, भजन गायक धर्मेन्द्र पांडे एवं कुमार बादल ने शानदार प्रस्तीत देकर पूरे कार्यक्रम को भक्ति मय बना दिए। तो वही विवाह उत्सव में गणेश अवतार सती दहन, महाकति रौद्र रूप का दर्शन, कृष्ण लीला एवं अयोध्या धाम के रामलला का दर्शन रीवा के लोगो ने इस बारात के माध्यम से किए है।
ऐसी रही बारात
रीवा शहर में निकाली बारात की भव्यता देखते ही बन रही थी। बारात में शामिल लोग विभिन्न परिधानों में सजधज कर साफा बाध कर शामिल हुए। इस बारात में धर्मध्वजा, शहनाई, नगड़िया, घोड़ा बग्धी, झंकार धमाल, भोलेबाबा की पालकी, शिवपार्वती की झांकी, शिवदरवार की झांकी, राजस्थानी फोक डांस, गरबा नृत्य, अधोरी नृत्य, डमरूदल, संतजन तथा चलित आर्केष्ट्रा ने पूरे बारात में धमाल मचाए है।
बारात का हुआ भव्य स्वागत
शहर वासियों ने बारात का भव्य स्वागत जगह-जगह किए है। भगवान का प्रिय भांग का शरबत, खीर-पूरी आदि का लोगों ने प्रसाद के रूप में वितरण किए। तो वही पंचमठा धाम में भव्य भंडारा भी आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लेकर भगवान भोले नाथ का प्रसाद ग्रहण किए।
भक्ति भाव में पूरा वातारण
शिव बारात में शामिल हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहां कि पूरा वातावरण भक्ति भाव में है। बीजेपी सरकार मंदिरों को सजाने सवारने का काम लगातार कर रही है। वह चाहे उज्जैन का महाकाल लोक हो या फिर बनारस का काशी विश्वनाथ धाम हो, उन्होने कहां कि प्रयागराज में सभी देखा कि किस तरह से आस्था का कुंभ लगा हुआ है। रीवा की बारात भी भक्ति का संदेश दे रही है। हर कोई बाराती बनकर उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *