Site icon SHABD SANCHI

Grammys 2024 Winners List : शंकर महादेवन से लेकर टेलर स्विफ्ट तक, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Grammy 2024 : म्यूजिक इंडस्ट्री के दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में से एक है ग्रैमीज अवार्ड। साल 2024 का 66वीं ग्रैमी अवॉर्ड (66th Annual Grammy Awards) कार्यक्रम 5 फरवरी, 2024 की सुबह 6:30 IST लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया गया. ग्रैमी अवार्ड पिछले साल 2023 के बेहतरीन गानों और गायकों के आधार पर दिया गया है. इनमें सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम पर दर्ज किए. वहीं, इनके अलावा बिली इलिश, दुआ लीपा, बिली चाइल्ड, कोको जोनस, ओलिविया रोड्रिगो समेत कई पॉपुलर सितारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Also Read: https://shabdsanchi.com/grammy-award-2024-guest/

भारतीय जनता के लिए भी इस साल का ग्रैमी अवार्ड बेहद ही ख़ास रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि म्यूजिशियन शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन (Shankar Mahadevan And Zakir Hussain’s) के बैंड ‘शक्ति’ ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार अपने नाम किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनिया के सर्वोच्च म्यूजिक अवार्ड शो ग्रैमी अवार्ड का खिताब किस-किस आर्टिस्ट ने अपने नाम किया है.

ग्रैमी अवार्ड 2024 (Grammys 2024 Winners List) की पूरी लिस्ट:-

Exit mobile version