Grammy 2024 : म्यूजिक इंडस्ट्री के दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में से एक है ग्रैमीज अवार्ड। साल 2024 का 66वीं ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) कार्यक्रम शुरू हो चुका है. मेन इवेंट से पहले एक प्री-शो रविवार 4 फरवरी, 2024 की शाम 3:30 बजे से शुरू हो गया है. वहीं, इसका मेन इवेंट 5 फरवरी, 2024 की सुबह 6:30 IST लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में होने वाला है. साल 2023 के सबसे बेहतरीन गानों को नॉमिनेट कर दिया गया है. जिसमें किसे ग्रैमी अवार्ड मिलने वाला है, इसकी जानकारी 5 फरवरी को मिलेगी। लेकिन तब तक हम आपको इस प्री-शो में शामिल होने वाले गेस्ट से लेकर यह इवेंट आप कहाँ देख सकते हैं, इसकी जानकारी देंगे।
Grammy Award 2024 Guest: ग्रैमी अवॉर्ड 2024 की सेरेमनी में जस्टिन ट्रैंटर बत्तौर होस्ट (Grammy Award 2024 Host) नज़र आएंगे। वहीं, इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े सिंगर्स और क्रिएटर्स शामिल होंगे। दरअसल, इस इवेंट में एसजेडए, बिली इलिश, दुआ लीपा, ओपरा विन्फ्रे और मेरिल स्ट्रीप समेत हाई-प्रोफाइल सिंगर्स शिरकत करेंगे। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड सिंगर्स में विक्टोरिया मोनेट सात नॉमिशन के साथ टॉप पर मौजूद हैं. इनके बाद टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और बॉयजेनियस हैं, जिनके नाम 6 नॉमिनेशन हैं.
Also Read: https://shabdsanchi.com/article-370-yami-gautam/
कहां देखें ग्रैमी अवॉर्ड शो लाइव?
Grammy Awards Live: ग्रैमी अवॉर्ड 2024 को लाइव देखने की इच्छा रखने वाले दर्शक ग्रैमी.कॉम पर लॉगइन करें. इसके अलावा यह अवॉर्ड शो पैरामाउंट+ पर लाइव-स्ट्रीमिंग और ऑन-डिमांड पर भी देख सकते हैं. बता दें कि SHOWTIME सब्सक्राइबर्स के साथ पैरामाउंट+ इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है, जबकि पैरामाउंट+ एसेंशियल सब्सक्राइबर्स इवेंट के अगले दिन ऑन-डिमांड कंटेंट तक पंहुचा जा सकता है, जो सिर्फ अमेरिकी दर्शकों के लिए ही उपलब्ध होगा.
ग्रैमी अवार्ड के लिए डीजे और निर्माता मार्शमेलो नॉमिनेट हुए
Grammy Nominated DJ And Producer Marshmallow: ग्रैमी नॉमिनेटेड डीजे और प्रोडूसर मार्शमेलो एशिया के सबसे बड़े म्यूजिक और डांस कार्यक्रम, ‘सनबर्न होली टूर’ की मेजबानी करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. उनका यह कार्यक्रम भारत के 4 शहरों में आयोजित होगा जिसकी शुरुआत 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को नई दिल्ली, 24 मार्च को मुंबई और 25 मार्च को पुणे से शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम के विषय में उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय दर्शकों की ऊर्जा और जुनून उनके लिए बहुत खास जगह रखती है. मार्शमेलो ने कहा, ‘मैं एक बार फिर भारत लौटने और इस बार होली के विशेष त्योहार के लिए उत्साहित हूं. भारतीय दर्शकों की ऊर्जा और जुनून मेरे लिए एक विशेष स्थान रखता है और मैं वापस आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’