GQ India 2025 Award: GQ 2025 का बॉलीवुड एडिशन, जब सितारे उतरे जमीन पर

GQ India 2025 Award

GQ India 2025 Award: जब ग्लैमर, फैशन और सिनेमा अपनी ऊंचाइयों पर आता है तब हर शाम रंगीन हो जाती है। जी हां, ऐसा ही कुछ GQ India 2025 Award द्वारा आयोजित GQ Man Of The Year 2025 का समारोह भी रहा। GQ Man Of The Year 2025 यह केवल एक अवॉर्ड शो नहीं बल्कि स्टाइल स्टारडम और सुपरस्टार इंपैक्ट की भव्य परेड भी रही। जहां हर कदम पर ग्लैमर दिखा हर चेहरे ने एक नहीं कहानी बयां की।

GQ India 2025 Award
GQ India 2025 Award

2025 में GQ Man Of The Year 2025 bollywood edition भी काफी खास रहा। इसने बॉलीवुड, फैशन, आर्ट सब को एक फ्रेम में लाकर खड़ा कर दिया। जब रेड कार्पेट पर सितारे अपनी वॉक कर रहे थे तब उन्हें देखकर दर्शक और फैन्स खुश हो रहे थे। इस साल की GQ Man Of The Year 2025 बॉलीवुड एडिशन की थीम भी मैक्सिमलिज़्म थी। अर्थात कम नहीं बल्कि जितना हो सके उतना ज्यादा और इसी थीम ने GQ 2025 बॉलीवुड एडिशन को हिट बना दिया।

GQ Man Of The Year 2025 Winners

GQ 2025 बॉलीवुड एडिशन के विजेता काफी खास है। क्योंकि इन सभी को केवल उनकी प्रतिभा के दम पर नहीं बल्कि उनकी क्लासिक एटीट्यूड की वजह से चुना गया और यह सारे नाम 2025 में अपनी धाक जमा चुके हैं।

जी हां, GQ मैन ऑफ द ईयर 2025 बॉलीवुड एडिशन के विजेता की लिस्ट इस प्रकार है:-

  • एक्टर ऑफ़ द ईयर: अहान पांडे
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: अनन्या पांडे
  • लीडिंग मैन मर्सिडीज़ बेंज प्रेजेंट : विकी कौशल
  • एक्सीलेंस इन एक्टिंग : ईशान खट्टर
  • क्रिएटिव मावेरिक : आमिर खान
  • सिनेमैटिक पावर हाउस : ऋषभ शेट्टी
  • फैशन पर्सनैलिटी : मनीष मल्होत्रा
  • आर्ट आइकॉन : बोस कृष्णमाचारी

और पढ़ें: Anisha Padukone Rohan Acharya Wedding: कौन है रोहन आचार्य? बॉलीवुड से है इनका डबल कनेक्शन

GQ 2025 की थीम भी रखी बहुत खास

GQ 2025 बॉलीवुड एडिशन की थीम इस साल मैक्सिमलिज्म थी। इस थीम में सभी किरदारों को अपनी सीमाओं को तोड़ते हुए ज्यादा करना था। जी हां ज्यादा एक्सप्रेशन, ज्यादा एटीट्यूड, ज्यादा रंग, ज्यादा स्टाइल। इस थीम के साथ जब GQ 2025 का रेट कारपेट सजा तो यह केवल एक रात के ग्लैमर तक नहीं सिमटा बल्कि यह पुरस्कार फैशन की एक महफिल बन गया।

बता दे GQ एक ग्लोबल मैगजीन है। यह मैगजीन पुरुषों के फैशन लाइफ़स्टाइल फिटनेस को कवर करती है। हर साल GQ मैन ऑफ द ईयर अवार्ड घोषित किया जाता है और इस दौरान वे लोग सम्मानित किए जाते हैं जिन्होंने अपनी फील्ड में उत्कृष्टता दिखाई है। भारत में GQ इंडिया का बॉलीवुड एडिशन आयोजित किया जाता है। इसकी सबसे खास बात होती है इसका रेड कारपेट इवेंट और वर्ष 2025 भी GQ मैन ऑफ द ईयर अवार्ड फंक्शन काफी खास रहा। न केवल विजेताओं के लिए बल्कि इस अवॉर्ड फंक्शन में आने वाले प्रत्येक सेलिब्रिटी के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *