Site icon SHABD SANCHI

पत्नी संग DIVORSE की खबरों के बीच GOVINDA का पहला REACTION!

GOVINDA FIRST REACTION: गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं और उनकी 37 साल की शादी खत्म होने वाली है। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है और हर कोई सच्चाई जानना चाहता है। अब इन खबरों पर खुद गोविंदा (GOVINDA) ने रिएक्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है। मैं अपनी फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हूं।

ये भी पढ़ें- सिर पर पल्लू, सास के साथ ट्रेडिशनल लुक में महाकुंभ में दिखीं KATRINA KAIF! कहा- भाग्यशाली हूं

पत्नी संग तलाक की खबरें

मंगलवार यानी 25 फरवरी को गोविंदा (GOVINDA) और सुनीता आहूजा के कथित तलाक की खबर सामने आई है। दोनों ने शादी के 37 साल बाद यह फैसला लिया है। अब इस पूरे मामले पर गोविंदा के परिवार ने प्रतिक्रिया दी है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘सुनीता आहूजा ने जाहिर तौर पर कुछ महीने पहले अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन तब से इस पर कोई हलचल नहीं हुई है।’ गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब दिया।

अभी सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत चल रही- GOVINDA

उन्होंने बस (GOVINDA) इतना कहा, ‘अभी सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत चल रही है… मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं।’ हालांकि, सुनीता आहूजा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, ‘परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों के कारण कपल के बीच कुछ मुद्दे हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जिसके लिए अभिनेता हमारे कार्यालय आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’

पिछले कुछ समय से अलग रह रहे GOVINDA

आपको बता दें कि एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा (GOVINDA) और सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं। अभी तक न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। बॉलीवुड नाउ के मुताबिक गोविंदा का एक मराठी अभिनेत्री के साथ कथित अफेयर तलाक की वजह बना है। हालांकि, यह अभिनेत्री कौन है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

Exit mobile version