Govinda Sunita Ahuja Divorce Reports | Govinda Divorce Statement | Govinda Marathi Girlfriend Affair | इंडस्ट्री में ग्रे डाइवोर्स यानि की लम्बी शादी के बाद के तलाक का जो ट्रेंड है वो शुरू होने के बाद बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। मलाइका अरबाज़ हो गए, ऋतिक रोशन, हो गए करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, A. R. रहमान का उनकी वाइफ के साथ इन सब का तलाक़ एक दूसरे के साथ लम्बा सफर बिताने के बाद हुआ। इसी चीज़ का जो ट्रेंड है वो बाकि सितारों के साथ बढ़ता ही जा रहा है। वैसे अभी धनश्री और चहल के तलाक की खबर शुरू हुई ही थी की इस बीच एक ऐसी शख्सियत का नाम भी आने लगा जिसको सुनने के बाद सब का यही रिएक्शन निकला की अब तो हद ही हो गयी। क्योंकि अब अफवाहों की खबर जिसको लेकर आने लगी है वो कोई और नहीं बॉलीवुड के जाने माने सितारे गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता हैं। इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है की इस जोड़े की शादी हुए 37 साल हो चुके हैं। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई शॉक है। हालाँकि इतना ज्यादातर लोग जानते हैं की गोविंदा और उनकी वाइफ के रिश्ते सही नहीं रहते हैं।
Govinda Sunita Ahuja Divorce Reports | Govinda Divorce Statement | Govinda Marathi Girlfriend Affair