Site icon SHABD SANCHI

शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

govinda joine shivsena -

govinda joine shivsena -

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 28 फरवरी को वह महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे। इसके बाद सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई। अब ऐसी अटकलें शुरू हो चुकी हैं कि शिंदे जल्द ही गोविंदा को टिकट देने का ऐलान कर देंगे।

बॉलीवुड हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा ने एक बार फिर से राजनीति में एंट्री किया है. वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 28 मार्च को वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे। इसके बाद सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना ( शिंदे गुट ) की सदस्यता दिलाई। अब चर्चा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार गोविंदा को सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना ( शिंदे गुट ) से टिकट मिल सकता है. शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. इस सीट से उद्धव ठाकरे ( शिवसेना गुट ) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

गोविंदा शिवसेना ( शिंदे गुट ) के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से भी की थी. इसके बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई थी कि गोविन्दा एक बार फिर राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ले ली है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही उनकी सीट का ऐलान भी हो जाएगा।

2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं गोविंदा

गोविंदा के लिए यह पहली पारी नहीं है. इससे पहले भी वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस वक्त गोविंदा मुंबई नॉर्थ से सांसद चुने गए थे. तब भाजपा के राम नाइक को चुनाव हराया था.

कई हिट फ़िल्में दे चुके हैं गोविंदा

गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इसमें राजा बाबू, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, बड़े मिया छोटे मिया, भागमभाग, पार्टनर ने उनको अलग पहचान दिलाई। एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग मूव्स भी फैंस को खूब भाते हैं.

Exit mobile version