Govinda Divorce Reason: बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें फैल रही हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह कोरी अफवाह है तो कुछ लोग इसे सच बता रहे हैं। हाल ही में इसी बात का खुलासा करते हुए गोविंदा के वकील सामने आए हैं। उन्होंने बताया है कि सुनीता आहूजा और गोविंदा ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहे हैं बल्कि वह दोनों एक मजबूत रिश्ते में है।
गोविंदा के वकील ने किया यह खुलासा
बता दें हाल ही में गोविंदा के वकील जो कि उनके पारिवारिक मित्र भी हैं सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक वाले मामले में बीच बचाव में सामने आए हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया के सुनीता आहूजा ने आज से 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी बेशक दी थी, परंतु पति-पत्नी के बीच में वह मामला सुलझ गया था और अब दोनों फिर से साथ में आ गए हैं। ऐसे में उन्होंने तलाक को कोरी अफवाह बताते हुए मीडिया से निवेदन किया है कि कृपया इस प्रकार की खबरों को हवा ना दे।
राजनीतिक कारणों की वजह से गोविंदा रहते हैं अलग
गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया है कि यह बात सच है कि सुनीता आहूजा और गोविंदा अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं क्योंकि गोविंदा को सांसद बनने के बाद अपना एक बंगला खरीदना पड़ा था। उन्होंने बताया की सांसद मीटिंग में सम्मिलित होने के दौरान गोविंदा को इस बंगले में ही रहना पड़ता है। परंतु कई बार सुनीता आहूजा भी इसी बंगले में रहने आ जाती हैं और कई बार गोविंदा खुद अपने पुराने फ्लैट में रहने चले जाते हैं।
सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा की बात को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है
सुनीता आहूजा के वायरल वीडियो को लेकर भी ललित बिंदल ने बताया कि यह सब पॉडकास्ट के दौरान दिए हुए बयानों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है और कपल के खिलाफ इसे इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार क्लिप को उठाकर एडिट कर उसे वायरल कर रहे हैं।
गोविंदा के मित्र और पारिवारिक वकील ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुनीता आहूजा और गोविंदा अब अपने पुराने मतभेद भुलाकर साथ में रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि “ हाल ही में नए साल के दौरान यह सब लोग नेपाल घूमने गए थे जिससे यह स्पष्ट होता है कि पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक है। हालांकि छोटी-मोटी अनबन तो सभी जोड़ो के बीच आए दिन होती है। परंतु फिलहाल गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक लेने की योजना नहीं बना रहे हैं यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं ”